एस. डी. कन्या महाविद्यालय की चार छात्राओं ने हरियाणा में टॉप 10 में जमाया स्थान

Narwana News
Narwana News: एस. डी. कन्या महाविद्यालय की चार छात्राओं ने हरियाणा में टॉप 10 में जमाया स्थान

पगड़ी और फूलमाला पहनाकर किया निधि, यशिका, नेहा और रिया का सम्मान

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: एस. डी. कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की चार छात्राओं ने टॉप 10 में अपना स्थान जमाया है। सोमवार सुबह विद्यालय में छात्राओं के स्वागत के लिए फूल-मालाएं और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया तथा भव्य रोड शो का आयोजन भी किया गया। विद्यालय प्रबंधक समिति ने निधि को ₹21,000 की नगद राशि बतौर इनाम देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त निधि और 12वीं में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा याशिका को एस. डी. महिला महाविद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।

प्रधानाचार्या नीना गुप्ता ने बताया कि कुल 139 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 79 ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया, जबकि शेष सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं। प्रधानाचार्या ने स्व. लाला गौरी शंकरको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा लगाया गया यह शैक्षिक पौधा आज एक वटवृक्ष का रूप ले चुका है। विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, उपप्रधान राजकुमार गोयल, महासचिव जियालाल गोयल एवं कोषाध्यक्ष धर्मवीर गर्ग ने छात्राओं को पढ़ाने वाले अध्यापक प्रिंस, अरविन्द अध्यापिका रेशु बठला, अनिता, ललिता, स्नेह सहित समस्त स्टाफ, छात्राओं और अभिभावकों को बधाई दी।

प्रदेश में चार छात्राओं ने बनाई टॉप 10 में जगह | Narwana News

नाम। अंक। स्थान
छात्रा निधि पुत्री रणधीर 495। तीसरा
छात्रा यशिका पुत्री दिनेश 494 चौथा छात्रा नेहा पुत्री सुरेन्द्र 490 आठवां
छात्रा रिया पुत्री मोहित बंसल 489। नौवां

100/100 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं

  • संस्कृत: 13 छात्राएं
  • संगीत: 18 छात्राएं
  • गणित: 4 छात्राएं
  • अंग्रेज़ी: 2 छात्राएं

यह भी पढ़ें:– Punjab National Bank: अज्ञात चोर ने पीएनबी बैंक की दीवार तोड़कर की सेंधमारी