मुठभेड़ों में चार आतंकवादी ढेर, एक गिरफ्तार

Encounter in Srinagar

श्रीनगर (एजेंसी)। कश्मीर में रातभर चली अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी समेत चार आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने शनिवार को बताया बताया कि पुलवामा, गंदेरबल तथा हंदवाड़ा में हुई तीन अगल-अगल मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था और मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद तथा लश्कर-ए-तैयबा के दो-दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने कुमार के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘… पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान अब तक एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित जैश के दो आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं गंदेरबल और हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में लश्कर के क्रमश: एक-एक आतंकवादी मारे गए। साथ ही एक आतंकवादी को जिंदा गिरफ्तार किया गया है।’’

पुलिस ने बताया कि दो आतंकवादियों को आज सुबह पुलवामा में जदूरा के चेवाकलां इलाके में सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। यहां पर मुठभेड़ शुक्रवार की देर शाम शुरू हुई थी। वहीं हंदवाड़ा के रजवार इलाके के नेचामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि तीसरी मुठभेड़ गंदेरबल हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने लक्षित हत्याओं के मद्देनजर पूरे कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार शाम आतंकियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here