हादसा: पानी की डिग्गी में गिरने से 4 वर्षीय मासूम बच्ची की डूबने से मौत

पड़ोसी के घर से पानी लेने गई थी मृतक की माता, पीछे पहुंच गई थी बच्ची

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। अबोहर के नजदीकी गांव किल्लियांवाली में उस समय शौक (Abohar News) की लहर दौड़ गई जबकि 4 वर्षीय मासूम बच्ची की घर में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी अनुसार अपने मायके रह रही परमजीत कौर पुत्री राज सिंह के घर की पानी की मोटर खराब होने पर वह पड़ोसी के घर से पानी लेने चली गई। उसने पड़ोसी के घर में जमीन पर बनी पानी की डिग्गी का ढक्कन उठाकर पानी की बाल्टी निकाल ली व उसके पीछे-पीछे उसकी 4 वर्ष की मासूम बच्ची भी पड़ोसियों के घर पहुंच गई, लेकिन बच्ची मनप्रीत की परमजीत कौर तो पानी लेकर घर आ गई।

यह भी पढ़ें:– नाभा जेल ब्रेक मामले: 22 को दो से 10 साल की सजा

लेकिन इस दौरान पीछे पहुंची बच्ची पानी की डिग्गी में गिर गई, जिसका किसी को पता नहीं चल पाया। कुछ देर बाद जब बच्ची को संभाला तो बच्ची का शव पानी की डिग्गी में तैर रहा था, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए जब बच्ची को बाहर निकाला तो तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया व माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था। परमजीत कौर का एक 6 वर्ष का बेटा है, जबकि वह अपने पति के विवाद के चलते अपने मायके रह रही थी। गांववासियों ने बताया कि यह बच्ची बहुत ही प्यारी थी व हंसमुख थी व सभी उसे लाड प्यार देते थे।

उधर, परमजीत कौर ने कहा कि उसे क्या पता था कि उनके पानी की मोटर खराब नहीं हुई बल्कि उसकी बच्ची की मौत का वारंट आया है। उसे पता होता तो वह पानी लेने ही न जाती। उधर, गांव के आप (Abohar News) नेता व शिअद नेता व गांववासियों ने गहरा शौक जताया व प्रशासन से परिवार की मदद की मांग की। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। हालांकि वह पानी की डिग्गियां खेत में खुली होती हैं जबकि घर में बनी यह पानी की डिग्गी पर ढक्कन भी लगा हुआ था, लेकिन पानी निकाल कर उसे उसी समय बंद करना भूल जाने की इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।