शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

मीरापुर। (सच कहूँ न्यूज) एसएसएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल (Miranpur News) एवं पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख मुख्य अतिथि राकेश कौशल मैनेजर स्टेट बैंक आफ इंडिया मीरापुर, चेयरमैन सुशील शर्मा, प्रबंधक शिखा शर्मा, निदेशक राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि राकेश कौशल, चेयरमैन सुशील शर्मा, निदेशक राजेश शर्मा, मैनेजर शिखा शर्मा, प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने प्रमाण पत्र, शील्ड एवं अनुभव मेमोरियल स्कॉलरशिप के चेक देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:– एनएसएस वॉलिंटियर्स ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

कक्षा नर्सरी से आरव चौधरी, सादिका, अगम्या धीमान, अनमशा, सबा, एल के जी से हसन तुराब, यू के जी से नबिया, कक्षा एक से मोo सादिक कक्षा 2 से इनाया परवीन, कक्षा 3 से श्रेया, कक्षा 4 से आरुष त्यागी, कक्षा 5 से तफसीर आलम कक्षा 6 से शारिक कक्षा 7 से तिथि शर्मा, कक्षा 8 से आदिला बतूल कक्षा 9 से तयम्मून कक्षा 11 A से खुशी कक्षा 11 B से गुंजन, 11 C से खुशमन क्रमशः प्रथम स्थान पर रहे, कक्षा नर्सरी से तरूश्री एवं प्रभव एल के जी से आयुष सैनी एवं लाखन रहल, यू के जी से वैष्णवी व आयुष जौहरी, कक्षा 1 से उज्ज्वल कक्षा 2 से अबुनसर, कक्षा 3 से शिवा, कक्षा 4 से अक्षा, कक्षा 5 से जोया तोमर, कक्षा 6 से अल्फिया सैफी, कक्षा 7 से आदित्य चौधरी, कक्षा 8 से पूर्वा,

कक्षा 9C से परीक्षित राजवंशी, कक्षा 11A से यश धीमान, कक्षा 11B से लक्ष्मी, कक्षा 11C से कशिश क्रमशः द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा नर्सरी से इनायत (Miranpur News) एवं दिव्यांशी कक्षा एल के जी से नमन कपासिया, यू के जी से अरहान, कक्षा 1 से आरिश अली तोमर, कक्षा 2 से वृंदा, कक्षा 3 से मोo उजैफ,कक्षा 4 से समरीन तोमर, कक्षा 5 से लक्ष्य शर्मा, कक्षा 6 से उल्फत रसूल, कक्षा 7A से मनशा बतूल,कक्षा 8 B से ऋद्धि गुप्ता, कक्षा 9C से सुमित कनौजिया, कक्षा 11A से ऋषिका पाल, कक्षा 11B से असरा बतूल, कक्षा 11 C से अंशिका क्रमशः तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक व प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कक्षा में स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। इस अवसर पर कई अभिभावक गण मौजूद रहे।, इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का योगदान रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।