चार युवक भारी मात्रा में हेरोइन सहित गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल जब्त

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिले में रावला और अनूपगढ़ थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कल देर रात को चार युवकों को अवैध रूप से भारी मात्रा में हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। रावला में कार्यवाहक थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जीयाराम की टीम ने निरंकारी सत्संग भवन के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन युवकों बनवारी लाल कुम्हार (25), राजविंदरसिंह जटसिख (19) और रविंद्र नायक (25) निवासी रावला को गिरफ्तार किया। इन युवकों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश भी की लेकिन काबू कर लिया गया।पुलिस के मुताबिक इनके पास से कुल मिलाकर 10.20 ग्राम बरामद हुई। पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वे विनोद मंडा निवासी गुजरी से हेरोइन खरीद कर लाए हैं।

विनोद मंडा को भी मुकदमे में नामजद कर लिया गया है। इस मामले में आगे जांच अनूपगढ़ थाना में सब इंस्पेक्टर अनूपसिंह को सौंपी गई है। उधर,अनूपगढ़ थाना पुलिस ने कल देर रात को सब इंस्पेक्टर जगदीश कड़वासरा की टीम ने अनिल उर्फ लीलाधर जाट को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 20.80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 27 के निवासी लीलाधर जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले की आगे जांच रामसिंह पुर थाना प्रभारी सीआई दौलाराम को सौंपी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here