नेत्रदानी प्रेमी जयपाल इन्सां के निमित नामचर्चा का आयोजन

 नामचर्चा में 11 परिवारों को बाँटा राशन

टोहाना। (सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण) उत्तर प्रदेश के 45 मेंबर रहे सचखंडवासी प्रेमी मास्टर जयदयाल इन्सां के निमित नामचर्चा का आयोजन किया गया। टोहाना में आयोजित नामचर्चा में साध-संगत के अलावा डेरा सच्चा सौदा के कमेटी मेंबर व अन्य गणमान्य जन लोग पहुंचे। जिक्रयोग है कि प्रेमी जयदयाल इन्सां शुक्रवार को अपने सांसारिक यात्रा पूरी करते हुए मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे हैं। इस दौरान उनके नेत्र भी दान करवाए गए। वे डेरा सच्चा सौदा में बतौर 45 मेंबर उत्तर प्रदेश अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का अनथक सेवादार है। उनके निमित नामचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें डेरा सच्चा सौदा के कमेटी सदस्य व साध संगत के अलावा आसपास व दूरदराज से गणमान्यजन लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

नामचर्चा के दौरान परिवार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 11 परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर घनश्याम दास, लक्ष्मण दास मुखीजा, कृष्ण कुमार (कमल मुखीजा), डेरा सच्चा सौदा की ओर से डॉ. पवन इन्सां, सतपाल टोहाना, उत्तर प्रदेश से रामकुमार अपनी टीम के साथ व पूरे क्षेत्र से डेरा सच्चा सौदा जिम्मेवार व साध-संगत मौजूद थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।