
बदमाशों का भिखारियों से भी बुरा हाल, पूरा परिवार रहता है परेशान, घर के दाने तक बिक जाते हैं : एसपी सुरेन्द्र भौरिया
- युवा अपराध करने के बाद खाते फिरते हैं दर-दर की ठोकरें
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Operation Trackdown: अपराध जांच शाखा की टीम ने राहगीरों को लूटने की योजना बनाते हुए चार युवकों को काबू कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए है। आरोपियों का पुराना अपराधिक रिकार्ड भी रहा है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि अपराध जांच शाखा दो प्रभारी सतीश कुमार को सूचना मिली थी कि आईएमटी नौनंद रोड पर चार बदमाश हथियारों के साथ घूम रहे है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर शक के आधार पर चारों युवकों को काबू किया। पूछताछ पर युवकों की पहचान रोहन निवासी रूडकी हाल जसबीर कालोनी, अमन उर्फ़ माँजा, शुभम उर्फ़ निक्कू निवासी नौनंद व आतिश उर्फ़ राजू निवासी निंदाना के रूप में हुई है। Rohtak News
आरोपियों के पास से पांच देसी पिस्तौल व काफी मात्रा में जिंदा रौंद बरामद हुए है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों का पुराना अपराधिक रिकार्ड रहा है। पुलिस ने चारोें आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि रोहन से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी ने कहा कि युवाओं को चकाचौैंध भरी जिंदगी के सपने दिखाए जाते हैैंै, जिसके चलते युवा रास्ता भटक जाते हैंै और अपराध करने के बाद दर-दर की ठोकरेें खाते फिरते हैैं, जिसके चलते उनके परिवार के लोग परेशान होते हैैं और ऐसे चक्कर में परिवार के खाने के दाने तक बिक जाते हैंै। साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध हथियार सप्लायरों के खिलाफ भी पुलिस संख्य कारवाई कर रही है।
रोहतक पुलिस अब तक 30 आरोपियों को भेज चुकी है जेल | Rohtak News
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बोरिया ने बताया कि पूरे हरियाणा में आॅपरेशन ट्रैक डाउन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत संगीन वारदातों में शामिल अपराधियों की पुलिस द्वारा सूची तैयार की गई है और लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है। रोहतक पुलिस द्वारा अभी तक तीस आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए है। गैंगस्टरों द्वारा नाबालिग युवाओं को अपराध की दुनियां में लाने के सवाल के जबाव में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया ने प्रतिक्रिया दी।














