रूपगढ़ पावर हाउस से बिजली की तार चोरी के मामले में चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार

Bhiwani News
Bhiwani News: रूपगढ़ से तार चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी।

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: स्पेशल स्टाफ ईशरवाल ने गांव रूपगढ़ पावर हाउस से बिजली की तार चोरी करने के मामले में चौथे आरोपी को बहल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली विभाग भिवानी के अधिकारी ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि चोर रूपगढ़ पावर हाउस से तार चोरी करके ले गए। Bhiwani News

शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के पिलानी निवासी संदीप के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 10 हजार रुपए व एक पिकअप डाला गाड़ी को बरामद किया गया है। वही इससे पहले मामले में पुलिस द्वारा आरोपी राहुल, राजेश व राजपाल को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी की गई तार व एक टाटा ऐस गाड़ी को बरामद किया गया था। आरोपी संदीप को न्यायालय में पेश किया तथा न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से बरामद हुए लगभग पौने दो करोड़ रुपये नकद