नेल्सन (एजेंसी)। West Indies Vs New Zealand 2025: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को खेला जा रहा चौथा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड 2-1 से आगे है। आज यहां न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने अभी सिर्फ दो गेंदों के बाद ही खेली थी हल्की बारिश शुरू हो गई। न्यूजीलैंड ने कुछ ओवर शांति से निकाले, आमिर जांगू संभल कर खेल रहे थे। एलिक अथानाजे ने काइल जैमीसन की गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर पारी को आगे बढ़ाया, जिसके बाद उन्होंने अथानाजे की गेंद पर एक और छक्का लगाया। NZ vs WI 4th T20
जांगू ने पांचवें ओवर के आखिर में एक चौका लगाया, जिसके बाद पहली बार बारिश के कारण से खेल रोका गया। 30 मिनट के ब्रेक के बाद, खिलाड़ी बिना किसी नुकसान के वापस मैदान में आए और सिर्फ दो गेंदों के अंदर जेम्स नीशम ने अथानाजे को आउट कर पवेलियन भेज दिया। अथानाजे के आउट होने के एक ओवर बाद बारिश फिर से तेज हो गई और खेल एक बार फिर रुक गया। बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय वेस्टइंडीज ने 6.3 ओवर में एक विकेट पर 38 रन बना लिये थे। इसके बाद बारिश नहीं रूकने पर मैच को रद्द कर दिया गया। एलिक अथानाजे 21 रन बनाकर आउट हुये, आमिर जांगू 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों टीमें के बीच गुरुवार को आखिरी मैच डुनेडिन में खेला जायेगा।
यह भी पढ़ें:– Winter Cold: बढ़ती ठंड में सर्दी-जुकाम से हैं परेशान तो झट से राहत देगी यह औषधि















