Shilpa Shetty Raj Kundra EOW: मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर लगे 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में उनके वकील प्रशांत पाटिल ने स्पष्ट किया है कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज इस प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि इस विवाद का निपटारा पहले ही 4 अक्टूबर 2024 को मुंबई स्थित नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में किया जा चुका है। Shilpa Shetty Raj Kundra News
पाटिल के अनुसार, उनके मुवक्किलों को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि ईओडब्ल्यू में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा, “यह केवल एक सिविल विवाद था, जिसे एनसीएलटी ने सुलझा दिया था। यह मामला एक पुरानी कंपनी से जुड़ा है, जो आर्थिक कठिनाइयों में घिर गई थी और इसके चलते लंबा कानूनी विवाद चला। इसमें किसी प्रकार का आपराधिक कृत्य शामिल नहीं है।”
उन्होंने बताया कि मामले से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज समय-समय पर आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिए गए हैं। जिस निवेश की चर्चा है, वह दरअसल इक्विटी निवेश था, यानी कंपनी में हिस्सेदारी लेने का सौदा। कंपनी को पहले ही परिसमापन का आदेश मिल चुका है और यह जानकारी पुलिस को भी उपलब्ध कराई गई थी।
वकील ने आगे बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पिछले एक वर्ष में लगभग 15 बार पुलिस स्टेशन जाकर अपने मुवक्किलों के पक्ष में सभी साक्ष्य प्रस्तुत कर चुके हैं। उनके अनुसार, यह पूरा मामला बिना आधार के तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य शिल्पा शेट्टी व राज कुंद्रा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि वे इस तरह की झूठी और भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाएंगे। Shilpa Shetty Raj Kundra News
Gold Price Today: सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो कीमतें हो गई अपडेट!