विदेश भेजने के नाम पर 80 हजार ठगे

Kairana News
Kairana News: विदेश भेजने के नाम पर 13.25 लाख रुपये ऐंठने का आरोप, मुकदमा दर्ज

डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। गांव ख्योवाली निवासी एक महिला को विदेश भेजने के नाम पर शातिर ठगों ने 80 हजार रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस को दी शिकायत में गांव ख्योवाली निवासी रीना बिरट ने बताया कि दिसंबर 2020 में उसे विदेश जाना था, जिसके लिए उसने फ्री बर्ड एबरोड नाम की एजेंसी के कर्मचारियों से संपर्क किया। एजेंसी के कर्मचारियों ने कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर 80 हजार रुपए मांगे। उसने 80 हजार रुपए दे दिए, लेकिन उसका वीजा नहीं लगा। कई बार उसने कर्मचारियों से बात की, लेकिन वे उसे बार-बार टरकाते रहे। जब सख्ती से बात की तो उसे जान से मारने की धमकी दी, जिस पर उसने तुरंत पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।