पंजाब में 22 फरवरी से बदलेगा स्कूलों का समय

Schools time will change in Punjab from February 22

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने शुक्रवार को कहा कि शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राईवेट स्कूलों का 22 फरवरी सोमवार से समय बदलने का फैसला लिया है। सिंगला के अनुसार प्राथमिक स्कूलों का समय सुबह नौ बजे से सायं तीन बजे जबकि माध्यमिक/उच्च/माध्यमिक स्कूल सुबह नौ बजे अपराहन 3:20 तक खुलेंगे। उन्होंने कहा कि यह वार्षिक परीक्षाओं से पहले पाठ्यक्रमों की फाईनल रिवीजन का समय है और इसलिए अभिभावक और अध्यापकों की मांग पर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल खुलने से पहले विभिन्न मध्यमों से ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।