शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल श्रीगुरुसर मोडिया में रोबोटिक तकनीक से नि:शुल्क जाँच

Sri Gurusar Modia News
शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल श्रीगुरुसर मोडिया में रोबोटिक तकनीक से नि:शुल्क जाँच

गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल श्रीगुरुसर मोडिया में रविवार को जयपुर के प्रसिद्ध रोबोटिक तकनीक से जोड़ बदलने वाले सुपर स्पेशलिस्ट और हड्डी रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएँ प्रदान की। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. प्रतुल जैन ने 24 मरीजों को घुटने, कूल्हे और जोड़ बदलने एवं समस्त हड्डी रोगों से सम्बन्धित परामर्श नि:शुल्क दिया। इस दौरान 52 मरीजों की हड्डियों की कमजोरी की जाँच (बीएमडी) भी नि:शुल्क की गयी। इस शिविर में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया। Sri Gurusar Modia News