200 मरीजों की फ्री आंखों की जांच

Free Eye Checkup Camp
कैंप में मरीजों की फ्री आंखों की जांच की गई।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। ठाकुर जी की रसोई एवं युवा शक्ति क्लब व महाराजा अग्रसेन समाज कल्याण समिति सोनीपत (Sonipat) के सौजन्य से वीरवार को निःशुल्क नेत्र जाँच व ऑपरेशन कैम्प का आयोजन खरखौदा की लाला जय नारायण धर्मशाला में आयोजित किया गया। संयोजक नीरज गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि कैंप में लगभग 200 मरीजों की फ्री आंखों की जांच की गई। जिसमें अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा 29 मरीजों को दिल्ली इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन करवाने का सुझाव दिया।

मरीज रविवार को गुरुग्राम जाएगें। कैंप में मोतियाबिंद की जांच, आंखों की सामान्य बीमारियों की जांच व मुफ्त दवाई का प्रबंधन आयोजन समिति के द्वारा किया गया। नीरज गुप्ता ने बताया कि हर महीने के पहले वीरवार को शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता की जाती है। इसके अलावा आंखों की रोशनी को बनाए रखने, आंखों को किसी भी चोट से बचाने और आंखों की सुरक्षा को लेकर जानकारी व सलाह मरीजों को दी गई।

मोतियाबिंद के मरीजों को गुरु ग्राम इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल (Indira Gandhi Eye Hospital) तक लाने ले जाने रहने खाने की सुविधा समिति के द्वारा निशुल्क दी जाती है। इस अवसर पर राजू कोच द्वारा मुफ्त न्यूरो थैरेपी कैम्प लगाया गया। इस मौके पर टीका राम मित्तल, धर्मपाल गर्ग, हरीप्रकाश गर्ग,पवन सिगंला,बालकिशन पाराशर,अमित सिगंला,पंकज गुप्ता, नीरज गुप्ता पुष्पेश गर्ग, मोनू सैनी,हंसराज, अनुराग, लक्ष्य गुप्ता, राजीव जुनेजा, प्रदीप सिंगला, योगेन्द्र सिंहमार, राजीव जांगड़ा, अमीचन्द फौजी, महेन्द्र हलवाई व ठाकुर जी की रसोई की समस्त टीम के साथ-साथ समिति के सभी सदस्य मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें:– 1000 Rupee Notes: क्या जारी होगा 1 हजार का नया नोट! या 500 का रहेगा बड़ा नोट?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here