दुनिया का ऐसा स्कूल, जहां रैगिंग से नहीं, अनोखी परम्परा से होता छात्रों का स्वागत

Shah Satnam Ji Boys School

शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में नवागंतुकों का हुआ स्वागत

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल (Shah Satnam Ji Boys School) सरसा में शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश पाने वाले नवागंतुक छात्रों के स्वागत हेतु फ्रेशर वेलकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां व प्रिंसीपल राकेश धवन इन्सां ने एलकेजी से नौवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश पाने वाले प्रत्येक नवागंतुक छात्र का भारतीय परंपरा का अनुसरण करते हुए माथे पर तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराकर व कलम देकर स्वागत किया गया। स्कूल में हुए स्वागत से सभी विद्यार्थी प्रसन्नचित नजर आए।

नए बच्चों ने नृत्य करके, गीत गाकर व कविताएं प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों व अध्यापकों ने पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए भजनों पर झूमकर खुशियां मनाई। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्रिंसीपल राकेश धवन इन्सांं ने कहा कि शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल (Shah Satnam Ji Boys School) में बच्चों का स्वागत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए भारतीय संस्कृति के मुताबिक तिलक लगाकर किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने स्कूल में अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।