दोस्त ने करवाया दोस्त का अपहरण, दो गिरफ्तार

Gurdaspur News
सांकेतिक फोटो

अपहरणकर्ता ने अपने बेटे से विदेश से फोन कर मांगे ढाई करोड़ रुपए

  • वारदात में प्रयुक्त की गई कार को भी कब्जे में लिया | Gurdaspur News

बटाला (सच कहूँ न्यूज)। Batala News: बटाला पुलिस ने अगुवा किए गए तीन व्यक्तियों को सुरक्षित मुक्त कराकर अपहरण करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक मामले में दोस्त ने ही अपने दोस्त का अपहरण कराया था। Gurdaspur News

एसएसपी अश्विनी गोटियाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि अमृतसर देहाती के जोबनजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी जोधानंगल ने थाना शहरी में शिकायत दी थी कि उसका भाई प्रभदीप, सुरेश नामक अपने दोस्त को मिलने के लिए बटाला आया था, लेकिन घर वापिस नहीं लौटा। काफी इंतजार करने के बाद परिवार ने प्रभदीप के परिजनों ने उसके दोस्त सुरेश से संपर्क किया तो सुरेश ने जवाब दिया कि यहीं कहीं होगा।

शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि वह सुरेश कुमार के साथ अपने भाई को ढूंढता रहा। बाद में उन्हें पता चला कि उसके भाई के साथ 11 अप्रैल दो व्यक्ति जिनका नाम राजिन्द्र सिंह निवासी गुमटाला रोड अमृतसर तथा वस्सन सिंह निवासी गांव मोनियां कोहारा अमृतसर देहाती गायब है और इन तीनों को अगवा किया जा चुका है। अगवा होने वालों में राजेन्द्र सिंह की पत्नी मोनिका से किसी ने विदेशी नंबर से फोन करके ढाई करोड़ की फिरौती भी मांगी थी और फिरौती के पैसे मिलने पर ही तीनों को छोड़ने की धमकी दी गई थी। Gurdaspur News

एसएसपी ने बताया कि मामला दर्ज करके डीएसपी आजाद दविन्द्र सिंह की देखरेख में एक टीम बनाई गई। जिसमें एसएचओ सिटी खशबू शर्मा को शामिल किया गया। पुलिस टीम को जांच के दौरान सुरेश कुमार की नीयत पर शक हुआ और उसके फोन की लोकेशन ने पुलिस के शक को और मजबूत कर दिया। जिसके बाद गांव गाजी भरवाहन जिला पठानकोट में रेड की गई तो अगवा हुए तीनों व्यक्ति सुरक्षित बरामद कर लिए गए। अगवा करने वाले भूषण सिंह निवासी गाजीभरवान पठानकोट तथा सुरेश कुमार को काबू किया गया। इसी के साथ वारदात में प्रयोग में लाई गई स्विफ्ट कार को कब्जे में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि अगवा किए गए राजिन्द्र सिंह की पत्नी मोनिका से ढाई करोड़ की फिरौती मांगने वाला भी अपहरणकर्ता भूषण सिंह का बेटा वीर सिंह था। जिसकी उम्र 26 साल है और जो पिछले दो सालो से स्पेन में रह रहा है। इस अपहरण कांड में भूषण सिंह ने बहुत चालाकी के साथ अपने बेटे से फिरौती के लिए कॉल कार्रवाई। अब उसको भी इस साजिश में आरोपी बनाया गया है। Gurdaspur News

यह भी पढ़ें:– सीसीटीवी कैमरों को लेकर दो पक्ष भिड़े, तीन घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here