Rewa News: बोरवेल में ज़िंदगी की जंग हारा मासूम

Madhya Pradesh
Rewa News: बोरवेल में ज़िंदगी की जंग हारा मासूम

45 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर | Madhya Pradesh

  • मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गांव मनिका में हुआ था हादसा | Madhya Pradesh

रीवा (एजेंसी)। Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दो दिन पहले खुले बोरवेल में गिरे बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने संवाददाताओं को बताया कि बच्चे को आज बाहर निकाल लिया गया। उसे एंबूलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य लोगों ने लगभग 45 घंटे तक बच्चे को बचाने के लिए पूरी मेहनत की, लेकिन हम सफल नहीं हो पाए। Madhya Pradesh

हमने बच्चे को बचाने के लिए पूरी सावधानी से कार्य किया। हम कोई अनहोनी नहीं चाहते थे, लेकिन बच्चे को बचा नहीं सके। जिले के मनिका गांव में मयंक नाम का लगभग छह वर्षीय मासूम खुले बोरवेल में गिर गया था। उसके बाद से ही उसे निकालने के प्रयास जारी थे। इसके लिए एक समानांतर सुरंग भी बनाई गई थी, लेकिन लगभग 45 घंटों की लगातार मेहनत के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर पूरे प्रदेश में खुले हुए बोरवेल बंद करवाने के आदेश विभिन्न जिला प्रशासन को दिए हैं। Madhya Pradesh

यह भी पढ़ें:– सीसीटीवी कैमरों को लेकर दो पक्ष भिड़े, तीन घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here