चारों तरफ चीत्कार, एक साथ हुआ परिवार के 5 सदस्यों का दाह-संस्कार

Dr.-Kavilash-Family-Member-

साइलेंट किलर संडे ने एक साथ थामी थी एक ही परिवार के पांच सदस्यों की सांसें

गया। (सच कहूँ न्यूज) कहते हैं कि जब विपदा आती है तो कह कर नहीं आती। (ludhiana gas leak accident) पंजाब में लुधियाना के ग्यासपुरा क्षेत्र में रविवार को अचानक गैस लीक होने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी। यह परिवार बिहार के गया जिले का गन्नू बिगहा का रहने वाला था, जोकि कोच प्रखंड के मंझोली पंचायत के अंतर्गत आता है।

यह भी पढ़ें:– सैकिंडों में सन्नाटे के साए में शहर, 50 लाख जिंदगियां हुई तबाह

सोमवार देर रात डॉ. के परिवार का पार्थिव शरीर लुधियाना से एंबुलेंस द्वारा (ludhiana gas leak accident) उनके पैतृक गांव लाया गया। शव गांव में पहुंचते ही चारों तरफ चीत्कार मच गयी। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। गांव में पांचों के शवों के लिए 5 ठठरी बनाई गई जिन्हें गांव के पास ही जलाया गया। इस दौरान औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह टिकारी के विधायक अनिल सिंह, पूर्व विधायक अभय कुशवाहा सहित जिला प्रशासन शामिल हुआ जबकि इस दौरान हजारों ग्रामीण वहां पर मौजूद रहे।

बिहार सीएम ने दिए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख

लुधियाना गैस लीक हादसे का शिकार हुए सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2-2 लाख देने का ऐलान किया गया था, जिसे जिला प्रशासन ने मृतक के परिजन को दिया। डॉक्टर कविलाश यादव का परिवार 20 साल से लुधियाना में रह रहा था और डॉ भी वहीं पर रह कर निजी प्रैक्टिस करते थे।

बता दें कि लुधियाना गैस हादसे में डॉक्टर कविलास के साथ उनकी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी की मौत हो गई थी। मृतक के चचेरे भाई जयंत और पिता झलकदेव यादव ने बताया कि करीब 25 सालों से वे लुधियाना में ही रहते थे। जानकारी मिली कि इस तरह की घटना हुई है इससे हम सभी लोग बहुत आहत हैं।

ग्रामीण पांच ठठरी बना कर रहे थे शवों का इंतजार

उल्लेखनीय है कि लुधियाना में घटना के बाद स्थानीय जिला प्रशासन ने एंबुलेंस द्वारा सभी के शवों को गया भेजा था। ग्रामीण सोमवार को दिनभर पांच ठठरी बनाकर टकटकी लगाकर शवों के आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब आधी रात के बाद सभी का शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा तो चारों तरफ चीत्कार मच गया, परिवार वालों का रो-रोकर बहुत बुरा हाल था। करीब 1:30 बजे गांव के पास ही सभी का अंतिम संस्कार किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here