हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ बोला- 60 हजार अध्यापक व 6 लाख विद्यार्थियों का भविष्य हो जाएगा अंधकारमय
- दी चेतावनी: स्थायी मान्यता न देने पर चलेंगे आंदोलन की राह
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त अस्थायी स्कूलों को बंद किए जाने के निर्णय का हरियाणा प्राइवेट स्कूल (Private School) संघ संचालकों ने विरोध दर्ज करवाया। इसी कड़ी में उन्होंने स्थानीय बैंक कॉलोनी स्थित दुर्गा देवी हाई स्कूल में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर नए नए नियम लागू कर रही है और आम जनता व प्राईवेट स्कूलों का शोषण कर रही है। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के वरिष्ठ उप प्रधान मा. घनश्याम शर्मा कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:– शहर में बढ़ रही चेन स्नैचिंग, लूटपाट और चोरी की वारदातें, पुलिस हुई बेबस
शर्मा ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणापत्र में प्राइवेट स्कूल संघ संचालकों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज वो इसके विपरीत उनके स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया है। अगर विद्या के मंदिर ही बंद हो जाएंगे तो देश अशिक्षित हो जाएगा। (Bhiwani) स्कूल बंद हो जाने से 60 हजार अध्यापक व 6 लाख विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। अगर सरकार ने जल्द से जल्द प्राइवेट स्कूलों को स्थायी मान्यता प्रदान नहीं की तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्कूलों को बंद न करते हुए इन्हें स्थायी रूप से मान्यता प्रदान कर दी जाए ताकि कोई बेरोजगार व अशिक्षित ना हो।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















