कैंटर की टक्कर से घडुका सवार घायल

Nainital News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर मलोट रोड (Malout Road) हाईवे पर कैंटर की टक्कर से एक घडुका (फीटर) सवार व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी देते हुए घडुका मालिक सोहन लाल ने बताया कि आज उनके घडुके का चालक धर्मा निवासी धर्म नगरी घडुके के पीछे सीमेंट बजरी मिलाने वाला मिक्सर जोडकर महेन्द्रा ऐजंसी जा रहा था। उसने बताया कि इस मार्ग की एक तरफ की साईड बंद होने के कारण विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर ने उसमें टक्कर मार दी, जिससे मिक्टर टूटकर अलग हो गया जबकि घडुका चालक धर्मा घायल हो गया। Abohar News

यह भी पढ़ें:– सीएम मान ने 12500 कच्चे अध्यापकों को किया पक्का, सौंपे नियुक्ति पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here