पुलिस ने नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त गिरोह का किया पर्दाफाश

दो महिलाओं सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपियों से 2 नवजात बच्चों सहित, 4 लाख रूपये, एक इनोवा एम्बूलैंस और दो कारें भी हुई बरामद

पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) पटियाला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त का धंधा करता था। पुलिस ने दो महिलाओं सहित गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों से दो नवजात बच्चों सहित 4 लाख रूपये की नकद राशि के अलावा इनोवा एम्बूलैंस और दो कारें भी बरामद हुई हैं। यह गिरोह गरीब लोगों से उनके बच्चे कम रूपयों में खरीद कर आगे बड़े जरूरतमंदों को मोटी रकम में बेचते थे।

यह भी पढ़ें:– हत्या के प्रयास के मामले में भाजपा नेता को गिरफ्तार करने का आदेश

जानकारी देते जिला पुलिस प्रभारी वरूण शर्मा ने बताया कि समाना के सीआईए इंचार्ज इंस्पैक्टर विजय कुमार द्वारा पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड बंमना पर मौजूद थे, तभी सूचना मिली कि बलजिन्द्र सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव आलोवाल पटियाला, अमनदीप कौर पत्नी कुलविन्द्र सिंह निवासी आनंद नगर पटियाला जो अपनी आई-20 कार और ललित कुमार पुत्र साधो राम भाईका मौहल्ला सुनाम, भुपिन्द्र कौर पत्नी शमिन्द्र पाल निवासी त्रिपड़ी पटियाला, सजीता पत्नी जकसमुखिया गांव बीसवारी घाट जिला माधेपुर (बिहार) हाल आबाद सुनाम, हरप्रीत सिंह पुत्र मिंटू सिंह निवासी गांव संगेड़ा फेरोपत्ती जिला बरनाला, इनोवा एम्बूलैंस कार में सवार होकर अपने साथियों के साथ मिलकर नवजात बच्चे आगे बेचने का धंधा करते थे।

यह आज भी दो नवजात बच्चे विभिन्न स्थानों से खरीद कर सुखविन्द्र सिंह उर्फ दीप पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव झबेलवाली जिला श्री मुक्तसर साहिब हाल आबाद कच्ची कॉलोनी धनास चंडीगढ़ अपनी कार में लेने के लिए आ रहा है। इसके बाद इनको नमादा गोगा माड़ी ग्राऊंड से काबू कर सुखविन्द्र सिंह से 4 लाख रुपये और कार, हरप्रीत सिंह से इनोवा कार बरामद की गई। उन्होंने बताया कि उक्त गिरोह ने कबूला है कि वह अब तक आधा दर्जन बच्चें की खरीद-फरोख्त कर बेच चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह लोग गरीब परिवारों को कम रूपये देकर बच्चे खरीद लेते थे और आगे बड़े परिवारों से मोटी रकम लेकर बच्चे गैरकानूनी ढंग से बेचते थे। उन्होंने बताया कि कानून अनुसार यह अडॉप्शन की प्रक्रिया भी फालो नहीं करते थे। इनके पास से दो मासूम बच्चे भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि अदालत से इनका रिमांड लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

दलालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

एसएसपी के अनुसार पुलिस ने बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वालों सहित दलालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस गिरोह से पिछले दिनों बठिंडा के सिविल अस्पताल से बच्चा चोरी होने की घटी घटना संबंधी भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो पहले घटनाएं घटी हैं, उन संबंधी भी गहनता से पूछताछ की जाएगी। वरूण शर्मा ने कहा कि लीगल एक्सपर्ट से भी राय ली जा रही है ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here