इंटरपोल की मदद से भारत को बड़ी कामयाबी, दो पंजाब के खतरनाक गैंगस्टर फिलीपींस से भारत डिपोर्ट

Gangster Amritpal

नई दिल्ली। विदेश में बैठे खतरनाक गैंगस्टर अर्श डल्ला और कनाडा में गैंगस्टर धोनी के करीबी गैंगस्टर अमृतपाल (Gangster Amritpal) को फिलीपींस में गिरफ्तार कर डिपोर्ट कर भारत लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर अमृतपाल खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा हुआ है और गैंगस्टर अर्श डल्ला का काफी करीबी है, जिसे कल देर रात फिलीपींस से भारत लाया गया था।

यह भी पढ़ें:– इस देश में बाढ़ ने मचाई भयंकर तबाही

सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर अर्श डल्ला (Gangster Arsh Dalla) का पूरा आॅपरेशन गैंगस्टर मनप्रीत और अमृतपाल फिलीपींस में बैठकर हैंडल कर रहे थे। गैंगस्टर अमृतपाल मोगा का रहने वाला बताया जाता है, जो लंबे समय से फिलीपींस में बैठकर अर्श डल्ला के गिरोह का संचालन कर रहा था। इसके इशारे पर पंजाब में कई खूनी वारदातों को अंजाम दिया गया। इंटरपोल और सेंट्रल एजेंसी और इंटरनेशनल एजेंसियों की मदद से भारत को बड़ी कामयाबी मिली है।