Haryana Police: अब हरियाणा में नहीं दिखेंगे तोंद वाले पुलिसकर्मी, विज का बड़ा आदेश

Haryana-Police

 जब तक जवान फिट नहीं होंगे तब तक की जाएगी एक्सरसाइज

चंडीगढ़। अब हरियाणा पुलिस में एक नया बदलाव होने जा रहा है। हरियाणा में (Haryana Police) अब मोटे और निकम्मे पुलिसकर्मी नजर नहीं आएंगे। सभी मोटे और अनफिट पुलिस कर्मियों को अब पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाएगा। यह आदेश किसी और ने नहीं बल्कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिया है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि जिन पुलिस कर्मियों का वजन बढ़ा है और समय के साथ लगातार बढ़ रहा है, उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए। Haryana Police

इन कर्मचारियों को एक्सरसाइज (Haryana Police) के जरिए फिट किया जा सकता है तभी इन्हें ड्यूटी पर लगाया जा सकता है। पहले ये पुलिसकर्मी फिट हो जाएंगे, इसके बाद काम पर लौट सकेंगे। गृह मंत्री के इस आदेश के बाद अब तय हो गया है कि हरियाणा पुलिस में तैनात एक भी पुलिसकर्मी अनफिट नहीं दिखेगा। विज ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश में कहा है कि यह देखा गया है कि पुलिस विभाग में कई पुलिस कर्मियों पर काम का बोझ अधिक है और समय के साथ उनका बोझ बढ़ता जा रहा है। इससे वे अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों का फिट रहना जरूरी हो गया है।

अनिल विज ने अपने निर्देश में यह भी लिखा है कि मैं चाहूंगा कि जिन पुलिस अधिकारियों, कर्मियों का वजन अधिक हो गया है उन्हें पुलिस लाइन में तबादला किया जाए और जब तक वे फिट हों, पुलिस अधिकारियों, कर्मियों की फिटनेस बनाए रखने के लिए उन्हें व्यायाम कराया जाए।

ड्रग्स के तंत्र को नष्ट करना अति आवश्यक: डॉ सुबोध दहिया