गांगुली ने खिलाड़ियों को दी सिर्फ खेल पर ध्यान देने की नसीहत

Advice, Players, Attention, Game, Cricket, Sourav Ganguly

कोच और कप्तान के रुप में देश का प्रतिनिधित्व

लंदन (एजेंसी)।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच मौजूदा विवाद के बीच कोच समेत सभी खिलाड़ियों को शांत रहने और सिर्फ खेल पर ध्यान देने की नसीहत दी है। गत चैंपियन भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला रविवार को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और इससे ठीक पहले कोच और कप्तान के मौजूदा विवाद ने टीम को कहीं न कहीं प्रभावित किया है। गांगुली ने कहा, ‘आप सभी पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं और बहुत सी बातें आपसी बातचीत से सुलझा लेनी चाहिए।

आप कोच और कप्तान के रुप में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आपको खुद को शांत रखना चाहिए और सिर्फ खेल पर ही ध्यान लगाना चाहिए। इस बीच इस बात की भी अफवाह थी कि पूर्व दिग्गज ओपनर ने यहां होटल में कप्तान विराट से मुलाकात भी की थी लेकिन गांगुली ने इसका खंडन करते हुए कहा, ‘मैं सुबह आठ बजे के करीब मैदान पर गया था। मैं वहां खिलाड़ियों और कप्तान से बातचीत करने गया था। मैं विराट से होटल में नहीं मिला और न ही इसकी कोई जरुरत थी। गांगुली ने कहा, ‘कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों को इस अह्म टूर्नामेंट से पहले अपने आपको तैयार करने की जरुरत है। क्रिकेट से इतर सभी बातों को पीछे छोड़कर उन्हें सिर्फ खेल पर ही ध्यान लगाना चाहिए। पूर्व कप्तान ने कोच के रुप में कुंबले के भविष्य पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।