स्थानीय लोग बोले—कूड़ा जलाने पर लगे रोक, स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर
- वाटिका के पास कई निजी अस्पताल और कोचिंग सेंटर भी संचालित
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: हनुमान वाटिका के पास खाली पड़ी जगह इन दिनों प्रदूषण का नया केंद्र बनती जा रही है। करनाल रोड पर रेहड़ी लगाने वाले और अन्य कुछ लोगो द्वारा रोजाना बचा-खुचा सामान, पोलीथिन, प्लास्टिक और अन्य कूड़ा-कचरा यहां फेंककर शाम के समय आग लगा दी जाती है। कूड़े में आग लगाने से उठने वाला घना धुआँ क्षेत्र में लगातार पर्यावरण प्रदूषण बढ़ा रहा है, जिससे यहाँ आस पास रहने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन पहले ही यहाँ कूड़े में आग लगने से चारो तरफ धुआं ही धुआं फ़ैल गया और कूड़े में लगी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड तक को बुलाना पड़ा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह समस्या अब रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है और प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।
नजदीकी कॉलोनीवासी और दुकानदार परेशान
हनुमान वाटिका के पास फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले लोग बताते हैं कि रोजाना कोई न कोई व्यक्ति इस जगह कूड़ा डालकर उसमें आग लगा देता है। इससे पूरा इलाका धुएँ से भर जाता है। धुए की बदबू और धुआँ घरों तक पहुँच जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद को इस समस्या पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि यह रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है। इसी क्षेत्र में करीब 5 से 7 कोचिंग सेंटर भी चल रहे हैं, जिनमें सैकड़ों विद्यार्थी रोजाना पढ़ने आते हैं। बच्चो और अभिभावकों में भी इसे लेकर बढ़ती चिंता देखी जा रही है। वहीं आस पास कई दुकाने भी है।
निजी अस्पतालों के मरीजो के स्वास्थ्य पर बुरा असर | Kaithal News
वाटिका के पास करनाल रोड और उसके आस पास कई चार से पांच निजी अस्पताल भी हैं। आग से उठने वाला जहरीला धुआँ हवा की दिशा के साथ सीधे इन अस्पतालों की ओर भी पहुँचता है। अस्पतालों में मरीज आते तो ठीक होने के लिए है लेकिन कई बार यहाँ दाखिल मरीजों विशेषकर सांस के मरीज। डॉक्टरों के अनुसार धुएँ में मौजूद रसायन सांस संबंधी मरीजों के लिए गंभीर खतरा हैं। निजी अस्पतालो के डॉक्टरो ने भी इस समस्या पर चिंता जताते हुए प्रशासन से जल्द समाधान करने की अपील की है।
प्रदूषण करने वालो पर लगे जुर्माना
हनुमान वाटिका में प्रतिदिन श्रद्धालु भी आते हैं। धुएँ के कारण वातावरण प्रदूषित रहता है, जिससे श्रद्धालुओं को भी सांस लेने में कठिनाई और बदबू की समस्या रहती है। शाम को हनुमान वाटिका पहुंचे कुछ लोगो ने कहा कि इस खाली जगह पर कूड़ा फेंकने और आग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही कूड़ा जलाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने की भी जरूरत है, ताकि भविष्य में किसी को ऐसा करने की हिम्मत न हो।
यहाँ रोजाना फैलता है प्रदूषण
स्थानीय निवासी महेंद्र ने बताया कि सोमवार शाम को किसी ने यहाँ पड़े कूड़े में आग लगा दी जिससे चारो तरफ धुँआ ही धुआ फ़ैल गया। कॉलोनी वासियों, अस्पताल मरीजो के साथ साथ यहाँ से गुजरने वाले वाहन चालको को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ये कोई एक दिन का काम नहीं है। आये दिन यहाँ इसी तरह कूड़ा जलाया जाता है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगो पर तुरंत कार्रवाई की जाये। Kaithal News
प्रदूषण फ़ैलाने वालो पर होगी क़ानूनी कार्रवाई: डीएमसी
समस्या को लेकर जब नगर परिषद ईओ संदीप से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद डीएमसी कपिल शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि शहर में प्रदूषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ये बिलकुल गलत है। अगर कोई भी ऐसा करता है तो स्थानीय लोग उसकी पूरी जानकारी और डाटा दे। ऐसे लोगो पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- सर्वसम्मति से सर्वखाप पंचायत में समाज सुधार के 11 प्रस्तावों पर लगी खाप चौधरियों की मुहर















