गौरक्षा सभा की टीम ने घायल गोवंश का कराया उपचार

Kairana News
Kairana News : गौरक्षा सभा की टीम ने घायल गोवंश का कराया उपचार

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गौरक्षा सभा के पदाधिकारियों ने गम्भीर रूप से जख्मी बेसहारा गोवंश का उपचार कराया। टीम ने प्रशासन से बेसहारा गोवंशों के रखरखाव का समुचित प्रबंध कराने की मांग की है। Kairana News

शनिवार को गौरक्षा सभा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी ललित आनंद तीर्थ महाराज ने संगठन के शामली जिलाध्यक्ष वीशू शर्मा को ऐरटी गांव में एक गोवंश के घायल होने की सूचना दी। इस पर वीशू शर्मा अपनी टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। उन्होंने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलवाकर घायल गोवंश का उपचार कराया। वीशू शर्मा ने बताया कि गोवंश के मुँह के ऊपर गहरा जख्म बना हुआ था, जिसकी मरहम-पट्टी कराई गई है। आशंका है कि गोवंश को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से जख्मी किया गया है। उन्होंने प्रशासन से बेसहारा गोवंशों की देखभाल की बेहतर व्यवस्था कराने की मांग की है। इस दौरान गौरक्षा सभा के कुलदीप शर्मा, सोनू शर्मा, रोबिन कुमार आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– अतीत को जानें, वर्तमान को समझें और भविष्य को नई दिशा दें : विधानसभा अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here