गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Gautam Gambhir Retired From International Cricket

गंभीर ने टविटर और फेसबुक पर एक वीडियो साझा करते हुए संन्यास की घोषणा की

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय टीम से लम्बे समय से बाहर चल रहे और आईपीएल टीम (Gautam Gambhir Retired From International Cricket) दिल्ली से रिलीज़ कर दिए गए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। गंभीर ने टविटर और फेसबुक पर एक वीडियो साझा करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक गंभीर ने भारत को 2007 का 20-20 विश्वकप और 2011 का एकदिवसीय विश्वकप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दिल्ली के गंभीर ने टवीट करते हुए, ‘सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल से लिए जाते हैं। मैं आज भारी मन से वह ऐलान कर रहा हूं जिससे मैं पूरी जिंदगी डरता रहा।

गंभीर ने भारत को 2007 का 20-20 विश्वकप और 2011 का एकदिवसीय विश्वकप जिताने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

37 वर्षीय गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 20-20 मैच खेले (Gautam Gambhir Retired From International Cricket) और इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 4154, 5238 और 932 रन बनाए। उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 206, वनडे में नाबाद 150 और 20-20 में 75 रन रहा। दिल्ली के गंभीर ने भारत के लिए पहला टेस्ट नवम्बर 2004 में मुंबई में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और उनका आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में नवम्बर 2016 में रहा था। गंभीर ने वनडे पदार्पण 11 अप्रैल 2003 को ढाका में बंगलादेश के खिलाफ किया था।

उनका आखिरी वनडे धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ 27 जनवरी 2013 को था। गंभीर ने अपना पहला 20-20 मैच 13 सितम्बर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ डरबन में खेला था जबकि उनका आखिरी 20-20 मैच 28 दिसम्बर 2012 को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ था। गंभीर ने 58 टेस्ट में नौ शतक और 147 वनडे मैचों में 11 शतक बनाए। भारत ने गंभीर के करियर के दौरान दो विश्वकप (20-20 विश्वकप 2007, वनडे विश्वकप 2011 ) जीते। गंभीर इन दोनों ही विश्वकप के फाइनल में भारत के टॉप स्कोरर रहे थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।