गौतम गंभीर क्यों अपने सहयोगियों में पाकिस्तान के पूर्व कोच को रखना चाहते हैं ?

Gautam Gambhir
गौतम गंभीर क्यों अपने सहयोगियों में पाकिस्तान के पूर्व कोच को रखना चाहते हैं ?

खेल डेस्क। सप्ताह की शुरूआत बीसीसीआई (BCCI) द्वारा गौतम गंभीर को भारत के मुख्य कोच के रूप में घोषित करने से हुई थी। लेकिन अभी तक इसकी भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है कि उनके साथ सहयोगियों के तौर पर पहले वाली टीम रहेगी या कोई नई टीम लाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर कुछ रिपोर्टों के आधार पर बीसीसीआई को गंभीर द्वारा सुझाव दिया गया है कि आर विनय कुमार गेंदबाजी कोच तौर पर जबकि जॉन्टी रोड्स क्षेत्ररक्षण कोच के तौर पर टीम इंडिया के लिए फिट रहेंगे और इनको नियुक्त करने का अनुरोध गंभीर द्वारा बीसीसीआई से किया गया, लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर उक्त दोनों के लिए इंकार कर दिया। Gautam Gambhir

‘‘मोर्ने मोर्कल अब तक का सबसे खूंखार गेंदबाज” | Gautam Gambhir

एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि गंभीर ने बीसीसीआई से गेंदबाजी कोच के रूप में दक्षिण अफ्रीकी पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल पर विचार करने का आग्रह किया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई द्वारा इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से बातचीत भी की गई है, जोकि पिछले साल के वनडे विश्व कप तक पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच रहे थे।

कुछ अन्य रिपोर्टों में यह भी सुझाव दिया है कि बीसीसीआई पूर्ण भारतीय कोचिंग सेटअप पर ध्यान लगा रहा है, जोकि पिछले 7 वर्षों से रवि शास्त्री और फिर राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में सक्रिय हैं। यह भी एक कारण बताया जा रहा है कि बीसीसीआई जॉन्टी रोड्स को फील्डिंग कोच के रूप में रखने के लिए उत्सुक नहीं दिखा था।

मोर्ने मोर्कल को रखने का एक कारण उसके साथ गंभीर के मजबूत संबंध

रिपोर्ट में बताया गया है कि गंभीर का मोर्कल के साथ पहले से ही साथी खिलाड़ी के रूप में और फिर साथी कोच के रूप में विशेष रूप से अच्छा कामकाजी संबंध रहा है। गंभीर ने मोर्कल को एक गेंदबाज के रूप में भी उच्च दर्जा दिया और उन्हें अब तक का सबसे ‘खूंखार’ गेंदबाज बताया। Gautam Gambhir

रिपोर्ट में 2017 की उस बातचीत का जिक्र भी किया गया है जिसमें, गंभीर ने कहा, ‘‘मोर्ने मोर्कल अब तक का सबसे खूंखार गेंदबाज है जिसका मैंने सामना किया है। इसलिए हमने उन्हें केकेआर में भी शामिल किया। मुझे लगता है कि वह सबसे मुश्किल गेंदबाज है जिसका मैंने सामना किया। यहां तक ​​कि जब वह दिल्ली के लिए खेल रहा था। हर बार जब मैंने उसका सामना किया, तो मैंने चाहा कि वह हमारी टीम में होता और जैसे ही उसका अनुबंध खत्म हुआ, मैंने मोर्ने मोर्कल को चुना।’’

मोर्कल पहली बार गंभीर की कप्तानी में KKR के लिए खेला

रिपोर्ट के अनुसार मोर्कल पहली बार गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला और बाद में गंभीर द्वारा टीम के मेंटर की भूमिका संभालने के बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल किया गया। मोर्केल एलएसजी के गेंदबाजी कोच बने रहेंगे, जबकि गंभीर बाद में 2024 आईपीएल सीजन में केकेआर के मेंटर बन गए। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार गंभीर की सपोर्ट स्टाफ में अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट भी हो सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई कथित तौर पर द्रविड़ सपोर्ट स्टाफ से टी दिलीप को बनाए रखने पर विचार कर रहा है, जबकि जहीर खान को गेंदबाजी कोच के लिए संभावित विकल्प तौर पर रखा जा सकता है। Gautam Gambhir

Gold Price Today : सोने की कीमतों के बगावती तेवर! पहुंची एक महीने के उच्चतम स्तर पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here