जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने की नूर नगर क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने जोन -1 अंतर्गत नूर नगर क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में हो रहे अवैध निर्माण किए जा रहे भवनों, दूकानों,बाउंड्रीवॉल ,बिजली के पॉल और सड़कों को खुद मौके पर खड़े होकर ध्वस्त कराया। यह कार्रवाई शुक्रवार जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। जीडीए वीसी श्री वत्स ने समस्त जोन के प्रभारियों को पूर्व में ही सख्त निर्देश जारी किये थे कि क्षेत्र में किसी भी हालत में अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। जीडीए वीसी के आदेश के तहत प्राधिकरण के अधिकारी अवैध निर्माण पर पैनी नजर बनाए हुए है। जीडीए ओएसडी एवं जोन -1 प्रवर्तन प्रभारी कनिका कौशिक ने बताया कि शुक्रवार को प्राधिकरण के जोन-1 का निरीक्षण किया गया। और निरीक्षण के दौरान जगह जगह अवैध निर्माण होते पाया गया। Ghaziabad news
उन्होंने बताया कि खसरा संख्या -225, ग्राम नूरनगर में सोकी आदि के जरिए निर्माणाधीन अवैध कालोनी में बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा था। और हम-तुम रोड पर पिंटू त्यागी के जरिए विकसित की जा रही अवैध कालोनी में निर्माणाधीन भवन, सड़कों, बिजली के पॉल और अमरीश कुमार के जरिए अवैध रूप से निर्मित 03 दुकानों को ततकाल पूर्ण रूप से ध्वस्त कराया गया है। बताया ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान जन सामान्य के जरिए कई स्थलों पर भारी विरोध भी किया गया। लेकिन उन्होंने संयम बरतते हुए, पुलिस बल के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित में किया। और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में अवैध निर्माण करने वालों को प्राधिकरण के जरिए नोटिस जारी किए जा चुके है। और इसके बावजूद भी अवैध निर्माण जारी रखा गया। नोटिस का कोई जवाब नहीं आने पर प्राधिकरण के जरिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। Ghaziabad News
बताया कि ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान जीडीए सहायक अभियंता रूदे्श शुक्ल, समस्त अवर अभियंता व सुपरवाईजर और बड़ी संख्या में जीडीए पुलिस बल मौजूद था। उन्होंने कहा कि कोई भी बिल्डर बिना नक्शा पास कराए निर्माण न करे। अन्यथा प्राधिकरण कार्यवाही करेगा। और जोन से सम्बन्धित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता और सुपरवाईजर को भी सख्त निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रकेह और अवैध निर्माण न होने दे। अधिकारी ख़ास ख्याल रखे कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होने के बाद कोई भी अवैध निर्माण पुनः प्रारम्भ न होने पाये। प्राधिकरण के जरिए लगातार अवैध निर्माणकार्यों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेंगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आमजन ऐसे विवादित निर्माण में सम्पत्ति का क्रय-विक्रय न करें। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Bribe: जेई 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू















