अपील : अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदें :गूंजा सिंह
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश जीडीए प्रवर्तन दल ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया । जीडीए ओएसडी एवं जोन -3 प्रवर्तन प्रभारी गुंजा सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन जोन-3 में अवैध निर्माण खिलाफ अभियान चलाया गया। जीडीए ओएसडी एवं जोन -3 प्रवर्तन प्रभारी गुंजा सिंह ने बताया कि अभियन्ता कदीर अहमद अंसारी , सहायक अभियन्ता शिव कुमार शर्मा, अवर अभियन्ता नरेन्द्र मार्कण्डेय, श्बीडी शुक्ला, राजीव कुमार , जीडीए पुलिस बल और स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि दीपक शर्मा पुत्र महेन्द्र पाल शर्मा और रवि तिवारी पुत्र बालकृष्ण तिवारी द्वारा ननका गढ़ी रोड, अन्डर पास के पहले, रसूलपुर सिकरोड़ा, डासना, गाजियाबाद पर करीब 21000 वर्ग मीटर जमीन पर, और उमेश सिंह , दीपक त्यागी ने खसरा संख्या -428, ग्राम-रसूलपुर, सिकरोड़ा गाजियाबाद में करीब 3000 वर्ग मीटर प्लॉट पर , सतवीर, सुरेन्द्रपाल, सत्यपाल पुत्रगण रघुनाथ सिंह और शिवकुमार पुत्र धर्मपाल आदि द्वारा खसरा संख्या -1317 व 1322, ग्राम- रईसपुर, सिटी पार्क के पास करीब 4500 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से सड़को का निर्माण कर अवैध प्लाटिंग, बाउण्ड्री वॉल व साईट आफिस बनाया हुआ था। जिसे जीडीए प्रवर्तन दल की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया।
बताया कि ध्वस्तीकरण के दौरान निर्माणकर्ताओं ने कार्रवाई का काफी विरोध किया। लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल ने सख्ती बरतते हुए उन्हें नियंत्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूर्ण कराई । साथ ही ओएसडी एवं प्रभारी प्रवर्तन जोन-3 गूंजा सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह अनाधिकृत रूप से विकसित की गयी भूमि में भूखण्डों का क्रय विक्रय न करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















