जीडीपी और वाहन बिक्री आंकड़ों का बाजार पर रहेगा असर

Sales of expensive cars sachkahoon

मुंबई (एजेंसी)। वैश्विक बाजार के मजबूत रुख से हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह एक प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहे घरेलू शेयर बाजार पर अगले सप्ताह समाप्त वित्त वर्ष के लिए जारी होने वाले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), अप्रैल में वाहन बिक्री एवं विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों का असर रहेगा। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 558.27 अंक की उछाल लेकर 54884.66 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 86.3 अंक की बढ़त लेकर 16352.45 अंक पर रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज और मझौली कंपनियों की तेजी के विपरीत छोटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। इस दौरान मिडकैप 10.89 अंक बढ़कर 22517.74 अंक पर पहुंच गया जबकि स्मॉलकैप 729.72 अंक लुढ़ककर 25621.57 अंक पर आ गया।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक रुख के दबाव में बीते सप्ताह घरेलू शेयर तीन दिन गिरावट वहीं अंतिम दो दिन तेजी पर रहा। सेंसेक्स और निफ्टी पर अगले सप्ताह भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार के रुख का असर देखा जा सकेगा। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों के समर्थन से बाजार को मदद मिलने की उम्मीद है। अगले सप्ताह 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 और इसी वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के जीडीपी वृद्धि दर के आंकड़े जारी होंगे। साथ ही अप्रैल 2022 के लिए जारी होने वाले वाहन बिक्री एवं विनिर्माण पीएमआई के आंकड़ों की बाजार की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here