
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Deen Dayal Lado Laxmi Yojana: महिला मंडल अध्यक्षा व जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य हरियाणा सरकार गीता शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ हो चुका है। यह शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर किया गया, जिससे इस योजना को विशेष महत्व मिला है। इस योजना के तहत 1 नवंबर से पहली किस्त सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। Pehowa News
साथ ही पात्र महिलाओं के लिए सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल ऐप भी लॉन्च कर दिया है, जिसके माध्यम से आसानी से पंजीकरण किया जा सकता है। गीता शर्मा ने कहा कि यह योजना बेटियों के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम है। उन्होंने इस ऐतिहासिक पहल के लिए हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा कि यह योजना नारी सशक्तिकरण का आधार बनेगी। Pehowa News
योजना के प्रमुख लाभ बेटी की शिक्षा और पालन पोषण हेतु सरकार की ओर से सीधी आर्थिक मदद। जिससे उसकी उच्च शिक्षा या अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सके। योजना का उद्देश्य बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना और समाज में बेटा-बेटी में समानता लाना है। यह योजना हरियाणा राज्य की मूल निवासी बेटियों पर लागू होगी। केवल पात्र परिवारों को ही योजना का लाभ मिलेगा, जिनकी आय और अन्य मानक सरकार द्वारा निर्धारित सीमा में आते हैं। पंजीकरण लाडो लक्ष्मी ऐप या नजदीकी संबंधित विभागीय कार्यालय के माध्यम से किया जा सकता है। Pehowa News
यह भी पढ़ें:– आधार कार्ड में जन्मतिथि ठीक न होने के चलते छात्र की नहीं बन पा रही अपार आईडी