गहलोत ने दी जोधपुर जिले में पेयजल के लिए 62 करोड़ रुपए की मंजूरी

Jodhpur News
गहलोत ने दी जोधपुर जिले में पेयजल के लिए 62 करोड़ रुपए की मंजूरी

जोधपुर (सच कहूँ ब्यूरो)। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले में सुचारु पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की पुरानी पाइपलाइनों को बदलने सहित विभिन्न कार्यों के लिए 62.28 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है। जोधपुर स्थित लूणी क्षेत्र में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए तखत सागर से कुडी (एचओडी) तक ट्रंक मेन पाइपलाइन को बदलने सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। Jodhpur News

यहां 1996-97 में बिछी पुरानी पाइपलाइन को बदलने के साथ लाइन का विस्तार भी किया जाएगा, जिनमें 38.93 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में लूणी क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए घोषणा की गई थी। इसी तरह जोधपुर में दांतीवाड़ा परियोजना के तहत देवलिया गांव से जालेली फौजदारा तक बड़ी पाइपलाइन जोड़कर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 23.35 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

यह भी पढ़ें:– सरकार मोबाइल की गारंटी दे रही है, सुरक्षा की गारंटी देने में नाकाम : डॉ. रक्षा भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here