हिमाचल के तीन जिलों में बाढ़ का अलर्ट

Himachal Flood
हिमाचल प्रदेश के शिमला, सिरमौर और चंबा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से उच्च बाढ़ के खतरे को देखते हुए इन जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

शिमला (सच कहूँ ब्यूरो)। हिमाचल प्रदेश के शिमला, सिरमौर और चंबा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से उच्च बाढ़ (Flood) के खतरे को देखते हुए इन जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) हाइड्रो मेट डिवीजन द्वारा जारी एक विशेष बुलेटिन में कहा गया है दक्षिण पश्चिम मानसूस के कारण अगले 24 घंटों में अपेक्षित लगातार बारिश के कारण कुछ पूरी तरह से संतृप्त जलक्षेत्रों और निचले इलाकों में सतही अपवाह या बाढ़ आ सकती है। Himachal Flood

यह अलर्ट शनिवार को दोपहर 1200 बजे जारी किया गया। विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के लिए मौसम पूवार्नुमान में कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर और सोलन समेत छह जिलों को आॅरेंज अलर्ट पर रखा गया है, जबकि किन्नौर को छोड़कर बाकी जिले येलो अलर्ट पर हैं। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलो में भारी बारिश एवं येलो अलर्ट में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। Himachal Flood

यह भी पढ़ें:– Apple tea benefits: एक एप्पल TEA, रोजाना पी, सुखी जीवन की मिल जाएगी Key !