GES Summit: जय हिंद कॉलेज में 16–17 जनवरी को होगा 10वां ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट 2026, 170 से अधिक स्टार्टअप्स की भागीदारी तय

Mumbai News
Mumbai News: जय हिंद कॉलेज में 16–17 जनवरी को होगा 10वां ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट 2026, 170 से अधिक स्टार्टअप्स की भागीदारी तय

मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। GES Summit: जय हिंद कॉलेज जनवरी 2026 में अपने प्रतिष्ठित Global Entrepreneurship Summit (GES) के 10वें संस्करण की मेज़बानी करने जा रहा है। यह दो दिवसीय समिट 16 और 17 जनवरी 2026 को आयोजित होगी, जो उद्यमिता, नवाचार और नेतृत्व को बढ़ावा देने की कॉलेज की एक दशक लंबी यात्रा का प्रतीक है।

फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि यह समिट कॉलेज की Entrepreneurship Cell and Skill Hub (ECSH) द्वारा आयोजित की जा रही है और आज यह देश के प्रमुख student-driven entrepreneurship events में गिनी जाती है।

“Unchained Horizons” थीम के साथ होगा आयोजन

फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि इस वर्ष की थीम “Unchained Horizons” रखी गई है, जो बदलते कारोबारी परिवेश में सीमाओं से परे सोच, नवाचार और दीर्घकालिक समाधानों पर केंद्रित है।
आयोजकों के अनुसार, अब तक 170 से अधिक स्टार्टअप्स ने समिट की प्रमुख Startup Competition के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी देखने को मिल रही है।

स्टार्टअप प्रतियोगिता रहेगी मुख्य आकर्षण | GES Summit

समिट का मुख्य आकर्षण Startup Competition होगी, जहाँ नए उद्यमी अपने विचार अनुभवी जूरी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि जूरी में स्टार्टअप फाउंडर्स, मैनेजिंग डायरेक्टर्स और वेंचर कैपिटल फर्म्स के पार्टनर्स शामिल होंगे। यह मंच प्रतिभागियों को मेंटॉरशिप, व्यावहारिक फीडबैक और विज़िबिलिटी प्रदान करेगा।

उद्योग जगत के दिग्गज करेंगे छात्रों से संवाद

दो दिवसीय समिट में कीनोट सेशंस, पैनल डिस्कशन्स, वर्कशॉप्स और नेटवर्किंग सेशंस आयोजित किए जाएंगे।
पुष्ट वक्ताओं में शामिल हैं—

अनुभव सक्सेना, चीफ R&D ऑफिसर, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज़

  • मनीष रणदेव, CEO, रुस्तमजी
  • रवि सक्सेना, फाउंडर व CEO, वंडरशेफ
  • निसान जोसेफ, CEO, मेट्रो ब्रांड्स
  • आयोजकों के अनुसार, ये सत्र नेतृत्व, ब्रांड बिल्डिंग, इनोवेशन और दीर्घकालिक बिज़नेस ग्रोथ पर केंद्रित होंगे।

पिछले संस्करणों की मजबूत विरासत | GES Summit

फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि पिछले संस्करणों को भी उद्योग जगत से ज़बरदस्त समर्थन मिला है।
GES 2025 में ₹2 लाख की स्टार्टअप पिच प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जबकि GES 2024 में 120 से अधिक स्टार्टअप्स और 50 से ज़्यादा इंडस्ट्री लीडर्स ने भाग लिया था।

कॉलेज नेतृत्व और छात्र टीम की अहम भूमिका

इस समिट को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय डाभोलकर और डॉ. राखी शर्मा (Director, AICTE Courses) का निरंतर मार्गदर्शन प्राप्त है।

वहीं 10वें संस्करण की कोर स्टूडेंट टीम—निकोल गुहा, निर अवास्कर, सोहम विभूते, सियान मकवाने, भूमि डिंगरेजा, यशस्वी रावतानी, दीति खत्री, एबिगेल अल्बर्टो और नम्रता तलेजा—आयोजन की योजना और क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभा रही है।

रजिस्ट्रेशन जारी

फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इच्छुक प्रतिभागी समिट में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जैसे-जैसे Global Entrepreneurship Summit अपने 10वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, यह आयोजन जय हिंद कॉलेज की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत छात्रों, स्टार्टअप्स और उद्योग जगत को एक साझा मंच पर लाया जाता है।

यह भी पढ़ें:– क्षितिज 25 में हास्य, संवाद और आत्मीयता का संगम, राजपाल यादव के साथ टॉक शो में छात्रों ने लिया प्रेरक अनुभव