Kanwar Yatra: कांवड़ शिविर में स्वछता सर्वोच्च प्राथमिकता: विक्रमादित्य सिंह मलिक 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: कांवड़ शिविर में स्वछता सर्वोच्च प्राथमिकता: विक्रमादित्य सिंह मलिक 

गाजियाबाद के साईं उपवन में नगर निगम का 14वां भव्य कांवड़ शिविर, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, दिए सफाई और सुरक्षा के कड़े निर्देश

  • शिविर इस बार प्लास्टिक मुक्त और जीरो वेस्ट आधारित होगा: मलिक
  • शिविर की स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने में सभी जन सहयोग करें: नगर आयुक्त
  • प्लास्टिक मुक्त और जीरो वेस्ट शिविर का लक्ष्य, कांवड़ियों के लिए शुद्ध भोजन,पानी और आराम की  24 घंटे  सेवा

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: नगर निगम इस वर्ष भी सावन माह में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए भव्य 14 वें कांवड़ शिविर का आयोजन करने जा रहा है। साईं उपवन परिसर में लगने वाला यह शिविर नगर निगम द्वारा आयोजित सबसे प्रमुख धार्मिक सेवा स्थलों में से एक माना जाता है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निगम अधिकारियों और आयोजन समिति के साथ मिलकर तैयारियों का निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।नगर आयुक्त ने कहा कि यह शिविर इस बार प्लास्टिक मुक्त और जीरो वेस्ट आधारित होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि लाखों कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए 24 घंटे भोजन, जल सेवा, विश्राम, स्नान व शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। Ghaziabad News

लगभग 200 तख्तों पर कालीन बिछाकर आरामगाह बनाई जाएगी। वहीं, प्रकाश व्यवस्था, पंखों, कूलर, और मोबाइल टॉयलेट जैसी सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी। नगर आयुक्त ने साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष निर्देश दिए। उन्होंने सख्ती से कहा कि शिविर परिसर में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसी के तहत लाइट पोल पर फ्लेक्स, शिविर में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी ताकि शिविर की निगरानी चौबीसों घंटे की जा सके। नगर निगम के अनुसार, यह 6 दिवसीय शिविर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी लाखों कांवड़ यात्रियों की सेवा हेतु संचालित होगा। दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए निगम, पुलिस और जिला प्रशासन मिलकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।

गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के साथ गाजियाबाद नगर निगम महापौर सुनीता दयाल भी तैयारियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं। दोनों ने श्रद्धालुओं से अपील की कि शिविर की स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने में सहयोग करें।गाजियाबाद नगर निगम का यह प्रयास न केवल धार्मिक सेवा है, बल्कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सराहनीय कदम है। शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह न सिर्फ आध्यात्मिक विश्राम का स्थल होगा, बल्कि एक सुव्यवस्थित और सुरक्षित सेवा केंद्र भी।साईं मंदिर ट्रस्ट गाजियाबाद नगर निगम की ओर से मयूर गिरधर, चोब सिंह, विनोद त्यागी, विशाल गौरव अन्य उपस्थित रहेl Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Railway Ticket Cancellation: रेलवे टिकट रद्द करने पर यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड!