जन शिकायतों की उपेक्षा किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं: सुरेन्द्रनाथ तिवारी   

Ghaziabad News
Ghaziabad News: जन शिकायतों की उपेक्षा किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं: सुरेन्द्रनाथ तिवारी   

 जनसमस्याओं के समाधान को लेकर सक्रिय गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट

  • डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने कार्यालय में की शिकायतकर्ताओं से वार्ता, अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद जे  रविंद्र गौड़  के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण)  सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए शिकायत लेकर पहुंचे नागरिकों से संवाद किया। डीसीपी श्री तिवारी  ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। Ghaziabad News

इस दौरान आये शिकायतकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याएँ विस्तार से रखीं, जिनमें भूमि विवाद, थाने स्तर पर लंबित मामलों और स्थानीय प्रशासन से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे। डीसीपी ने स्पष्ट किया कि  जन शिकायतों की उपेक्षा किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और इस संबंध में पुलिस विभाग  जनहित में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करेगा। डीसीपी कार्यालय में इस तरह की जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित की जा रही है, जिससे पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास व संवाद बढ़ाने में मदद मिल रही है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– नाबालिग छात्रा को घर से अगवा कर किया दुराचार