सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याना पर केक काटकर मनाया कन्या जन्मोत्सव

Bulandshahr News

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। बेटियो के हक में महिला कल्याण विभाग बुलन्दशहर (Bulandshahr) द्वारा नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, इसी क्रम में मंगलवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव के निर्देशों के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्याना बुलन्दशहर में विधायक स्याना की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में 61 नवजात बच्चियों का केक काट कर मनाया गया, क्षेत्रीय विधायक द्वारा नवजात बच्ची का केक काटकर आशीर्वाद दिया तथा उपहार दिए गए,कार्यक्रम के

दौरान श्रीमती रूबी रानी (Rubi Rani) द्वारा बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधो के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया तथा वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली को बताया गया। श्रीमती रुचिका महिला कल्याण अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य और महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया, कन्या सुमंगला योजना में आवेदन प्रणाली को बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विपिन कुमार द्वारा माताओं और बच्चियों को शुभकामनाएं दी गई तथा बच्चियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया साथ ही सभी बच्चियों का टीकाकरण पूर्ण कराने के लिए परिजनों को प्रेरित किया।

Bulandshahr News

विधायक देवेन्द्र लोधी द्वारा सभी परिजनों को शुभकामनाएं दी गई, तथा सरकार द्वारा चलाई गई महत्त्वपूर्ण योजनाओं को प्रोत्साहित किया। विधायक द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया और बेटियों के नाम पर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर सामुयादिक स्वास्थ केंद्र स्टॉफ, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर कलीम अहमद, बीसीपीएम भरत सिंह, महिला कल्याण विभाग से श्रीमती पूनम, हरिशंकर आदि मौजूद रहे तथा स्याना से बीजेपी नेता विक्रांत त्यागी , सुधीर अग्ग्रवाल , मुकेश भारद्वाज , योगिंद्र लोधी , बंटी जाटव , निमित्त ठाकुर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– एप्पल ने 3डी कैमरे के साथ ‘विजन प्रो’ की घोषणा की, जानें कीमत | Apple vision pro price

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here