Goa Liberation Day 2025: गोवा मुक्ति दिवस पर पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने वीर सेनानियों को दी श्रद्धांजलि

Narendra Modi
Narendra Modi

Goa Liberation Day 2025: नई दिल्ली। प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इसी दिन गोवा, दमन और दीव को पुर्तगाली शासन से मुक्त कर भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया था। यह दिवस उन साहसी सेनानियों के अटूट संकल्प और त्याग का प्रतीक है, जिनके संघर्ष से इस क्षेत्र को स्वतंत्रता मिली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि गोवा मुक्ति दिवस हमारी राष्ट्रीय चेतना के एक महत्वपूर्ण अध्याय की स्मृति कराता है। अन्याय के सामने न झुकने वाले योद्धाओं का साहस और दृढ़ निश्चय आज भी देश को प्रेरणा देता है तथा गोवा के सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। Goa News

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी गोवा वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन उन बहादुर आत्माओं के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, जिनके कारण गोवा स्वतंत्र भारत का अभिन्न अंग बना। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोवा मुक्ति संग्राम के इतिहास को याद करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब भारतीयों को गोवा जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती थी। अनेक राष्ट्रभक्तों के सतत संघर्ष और त्याग के फलस्वरूप गोवा आज स्वतंत्र भारत का अभिन्न हिस्सा बना। उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञ नमन किया।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस ऐतिहासिक दिवस को औपनिवेशिक शासन के अंत और स्वाभिमान की विजय का प्रतीक बताया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गोवा मुक्ति दिवस हमें अपनी स्वतंत्रता के महत्व को समझने और एक आत्मनिर्भर, समृद्ध एवं विकसित गोवा के निर्माण हेतु निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देता है। एक अन्य संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के स्वप्नों को साकार करने के लिए राज्य सरकार ऐसे गोवा के निर्माण में जुटी है जो अपनी विरासत पर गर्व करे, समावेशी हो और भविष्य की ओर आत्मविश्वास के साथ अग्रसर हो। Goa News