तीन दिन से सूने पड़े मकान से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी चोरी

Hanumangarh News
तीन दिन से सूने पड़े मकान से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी चोरी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के गांधीनगर में तीन दिन से सूने पड़े मकान में चोरी की वारदात हो गई। ताले तोडक़र घर में घुसे अज्ञात चोर अलमारी का लॉक तोडक़र सोने-चांदी के जेवरात, गुल्लक में रखी नकदी के अलावा घर से अन्य सामान चोरी कर ले गए। मकान किराए पर लेकर रहने वाला व्यक्ति सोमवार को जब घर पहुंचा तो चोरी का पता चला। अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद पेश किया गया है। अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश वाल्मीकि निवासी वार्ड 49, गांधीनगर, जंक्शन ने बताया कि वह अपने परिवार सहित वार्ड 49, गांधीनगर में मकान किराए पर लेकर निवास करता है। Hanumangarh News

24 मई को वह व उसकी पत्नी किराए के मकान को ताला लगाकर किसी काम से बाहर चले गए। पीछे से कोई व्यक्ति उसके मकान में घुसकर कमरे में अलमारी में रखा सोने का हार, दो जोड़ी चांदी की पायजेब, बच्चे का चांदी का कड़ा, गुल्लक में पड़े करीब तीन हजार रुपए नकद के अलावा एक एलईडी, दो गैस सिलेंडर, एक सिल्वर का टोपिया, एक मिक्सर, एक चूल्हा चोरी कर ले गए। वह सोमवार को वापस घर पहुंचा तो देखा कि मकान के मुख्य दरवाजे का ताला व अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। कमरे के दरवाजे का ताला भी टूटा हुआ था एवं सोने-चांदी के गहने सहित अन्य सामान गायब था। उसने आस-पड़ोस में चोरी हुए सामान एवं चोरी करने वालों की काफी तलाश एवं पूछताछ की मगर कोई पता नहीं चला। अमित कुमार ने चोरी करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर चोरी हुआ सामान बरामद करने की मांग की। Hanumangarh News

रोक के बावजूद गांव से गुजर रही लोक परिवहन सेवा की बस रोकी, पहुंचे डीटीओ व पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here