रोक के बावजूद गांव से गुजर रही लोक परिवहन सेवा की बस रोकी, पहुंचे डीटीओ व पुलिस

Hanumangarh News
रोक के बावजूद गांव से गुजर रही लोक परिवहन सेवा की बस रोकी, पहुंचे डीटीओ व पुलिस

ग्रामीण बोले, समझौता न होने तक गांव से नहीं गुजरने देंगे लोक परिवहन बसें

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान लोक परिवहन सेवा (Rajasthan Public Transport Service) की बस तले कुचले जाने से गांव मक्कासर के किसान की दर्दनाक मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने वार्ता में हुई सहमति के बावजूद सोमवार को गांव से गुजर रही लोक परिवहन बस को रोक लिया। बस को रोककर ग्रामीणों ने साइड में खड़ी करवा प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी व जंक्शन पुलिस थाना से एएसआई जयसिंह टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने लोक परिवहन सेवा के संचालकों से बात कर समझौता न होने तक इय रुट पर बसों का संचालन बंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित रहे। Hanumangarh News

जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने बताया कि तीन दिन पहले गांव मक्कासर में फोरलेन पर राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस तले कुचले जाने से गांव के किसान बलकार सिंह की मौत हो गई थी। उस दिन प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में इस बात पर सहमति बनी थी कि गांव मक्कासर से लोक परिवहन बस नहीं निकलेगी। अभी किसान बलकार सिंह की राख ठंडी नहीं हुई कि सोमवार को पुन: गांव मक्कासर से लोक परिवहन बसें निकलने शुरू हो गईं। ग्रामीणों ने बस को रोककर अपना विरोध दर्ज करवाया। साथ ही सूचना पर पहुंचे प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को सख्त संदेश दिया कि लोक परिवहन बसों का गांव से संचालन बंद किया जाए।

हमति के बावजूद लोक परिवहन बसें फिर से इस रूट पर शुरू हो गई हैं

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन चाहता है कि तीन दिन पहले हुई घटना की पुनर्रावृत्ति न हो। लेकिन ग्रामीण ऐसा नहीं होने देंगे। ग्रामीण चाहते हैं कि शांति व्यवस्था बनी रहे। मनीष गोदारा ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले जिस बस से हादसा हुआ उस बस के चालक ने गांव के चार जनों के खिलाफ नामजद व अन्य के खिलाफ बस को आग लगाने व जातिसूचक गालियां निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवा दिया। जबकि इन चारों ग्रामीणों का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था। पुलिस प्रशासन के देरी से आने की वजह से बस को आग लगाने की घटना घटित हुई थी। वार्ता में यह भी कहा गया था कि गांव के किसी ग्रामीण पर मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए लेकिन उसके बावजूद गांव के चार निर्दोष ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। Hanumangarh News

ग्रामीणों को डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वे मुकदमों व धमकियों से डरने वाले नहीं। उन्होंने कहा कि जब तक उक्त मुकदमा वापस नहीं लिया जाता और राजस्थान लोक परिवहन सेवा के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता में किसी प्रकार की सहमति नहीं बनती तब तक गांव मक्कासर से लोक परिवहन बसों को नहीं निकलने दिया जाएगा। आज ग्रामीणों ने लोक परिवहन की बस रोकी है। भविष्य में यहां से लोक परिवहन बस निकलने के दौरान होने वाली घटना का जिम्मेदार प्रशासन ही होगा। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले हुए हादसे के बाद हुई वार्ता में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी उसके तहत गांव में स्पीड ब्रेकर बन चुके हैं। लेकिन वार्ता में हुई सहमति के बावजूद लोक परिवहन बसें फिर से इस रूट पर शुरू हो गई हैं।

इस मौके पर सरपंच बलदेव सिंह, भाखड़ा प्रोजेक्ट चेयरमैन मनप्रीत सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। मौके पर पहुंचे जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि इस संबंध में लोक परिवहन बस संचालकों से बैठक कर कहा गया है कि जब तक लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति तक एक बार लोक परिवहन बसों का संचालन गांव मक्कासर से न किया जाए। अब दोबारा उनसे बात की जाएगी। जल्द ही इंटरसेप्टर गाड़ी भी लगाई जाएगी। Hanumangarh News

Arvind Kejriwal : अरविंद केजरीवाल ने मांगे 7 दिन और!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here