Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, सोना खरीदने का यही सही समय है?

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, सोना खरीदने का यही सही समय है?

MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। मंगलवार, 16 दिसंबर को सुबह के सत्र में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों में गिरावट दर्ज की गई। कमजोर हाजिर मांग और किसी नए सकारात्मक संकेत के अभाव में निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली किए जाने से कीमती धातुओं के भाव दबाव में रहे। सुबह लगभग 9:10 बजे फरवरी डिलीवरी वाला सोना करीब आधा प्रतिशत टूटकर 1,33,492 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया, जबकि मार्च डिलीवरी की चांदी में डेढ़ प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही और यह 1,94,657 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। Gold-Silver Price Today

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें अब भी मजबूती बनाए हुए थीं और करीब 4,300 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के ऐतिहासिक उच्च स्तर के आसपास बनी रहीं। इसका प्रमुख कारण अमेरिकी डॉलर का लगभग दो माह के निचले स्तर तक फिसलना माना जा रहा है।

बाजार सहभागियों की निगाहें अब दिन के उत्तरार्ध में जारी होने वाली अमेरिकी नॉन-फार्म पेरोल रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर आगे के संकेत मिल सकते हैं। डेरिवेटिव बाजार के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावना को निवेशक मजबूत मान रहे हैं।

सोना और चांदी दोनों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है

विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना और चांदी दोनों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। अमेरिकी आर्थिक आंकड़े, प्रमुख केंद्रीय बैंकों की नीति बैठकें तथा रूस-यूक्रेन संघर्ष से जुड़ी खबरें बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था, जबकि चांदी में तेज उछाल देखने को मिला था।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच मध्यम अवधि में सोने का रुझान सकारात्मक बना रह सकता है। उनकी सलाह है कि निवेशक ऊंचे स्तरों पर जल्दबाजी से बचें और गिरावट के दौरान ही सीमित मात्रा में खरीदारी करें। साथ ही, कारोबार करने से पहले प्रमुख सपोर्ट और रेजिस्टेंस स्तरों पर नजर रखना आवश्यक बताया जा रहा है। Gold-Silver Price Today