Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतें हो गई अपडेट, जानें आज की कीमतें

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

नई दिल्ली: सोमवार, 5 मई 2025 को घरेलू वायदा बाज़ार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। अमेरिकी डॉलर में नरमी और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप में इन धातुओं की ओर रुख किया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 जून को समाप्त होने वाला सोने का अनुबंध आज 612 रुपए की तेज़ी के साथ 93,249 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद 92,637 रुपए था। दिन के दौरान यह सोना 93,340 रुपए के उच्चतम स्तर तक गया, वहीं इसका निम्नतम स्तर 92,925 रुपए दर्ज किया गया। सुबह लगभग 11 बजे यह 93,100 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जो कि लगभग 463 रुपए या 0.50% की बढ़त दर्शाता है। Gold-Silver Price Today

चांदी में भी मजबूती देखने को मिली। 4 जुलाई 2025 को परिपक्व होने वाला चांदी का अनुबंध 94,246 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला, जो पिछले बंद भाव 94,064 रुपए से 182 रुपए अधिक रहा। यह अनुबंध आगे चलकर 94,337 रुपए के उच्च स्तर और 93,935 रुपए के निम्न स्तर को छूता हुआ 94,327 रुपए पर कारोबार कर रहा था, यानी कि 0.28% या 263 रुपए की बढ़त के साथ।

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोने की स्थिति | Gold-Silver Price Today

वैश्विक वायदा बाज़ार कॉमैक्स (COMEX) पर सोना लगभग 3,267.10 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था।
वहीं, हाजिर सोने की कीमत सुबह 11 बजे के करीब 3,258.76 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई।

दिल्ली: 24 कैरेट सोना: 95,880 रुपए प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना: 87,900 रुपए प्रति 10 ग्राम

चांदी (999 शुद्धता): 97,000 रुपए प्रति किलोग्राम

Jammu and Kashmir: सेना को आतंकी ठिकानों से मिली बड़ी सफलता!