MCX Gold Silver Price Today: नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन अंतरराष्ट्रीय संकेतों के असर से कीमती धातुओं की कीमतों में तेज़ी देखी गई। एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर वायदा मूल्य ₹1,15,590 प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर तक पहुँचा, वहीं चाँदी का दिसंबर वायदा ₹1,43,968 प्रति किलोग्राम पर पहुँच गया। सुबह लगभग 9:45 बजे सोना 0.47% की मज़बूती के साथ ₹1,15,436 प्रति 10 ग्राम और चाँदी 1.09% की बढ़त के साथ ₹1,43,433 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। Gold Silver Price Today
डॉलर इंडेक्स में गिरावट से सोने की अंतरराष्ट्रीय माँग बढ़ी है। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना ने भी निवेशकों का भरोसा मज़बूत किया है। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर दर्ज की गईं।
बाज़ार विशेषज्ञों के अनुसार, पीली धातु का मध्यम और दीर्घकालिक रुख सकारात्मक है। अल्पकाल में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है, लेकिन गिरावट के समय खरीद को अवसर माना जा सकता है।
कमोडिटी विश्लेषकों का सुझाव है कि सोने में ₹1,14,200-1,13,650 के स्तर पर समर्थन और ₹1,15,400-1,16,000 पर मज़बूत प्रतिरोध दिखाई देता है। इसी प्रकार चाँदी को ₹1,40,400-1,39,100 पर आधार तथा ₹1,43,300-1,45,000 पर रुकावट मिल रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य और अमेरिकी नीतियों से आने वाले दिनों में कीमती धातुओं की दिशा तय होगी। Gold Silver Price Today