MCX Gold-Silver Price Today:नई दिल्ली। घरेलू वायदा बाजार में आज कीमती धातुओं की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिली। सुबह के सत्र में ही सोना और चांदी दोनों की दरों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना, जिसका अनुबंध 5 जून 2025 को समाप्त होगा, आज 584 रुपये की बढ़त के साथ 93,024 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पहले इसका अंतिम बंद मूल्य 92,441 रुपये था। दिन के भीतर यह दर और ऊपर चढ़ते हुए 94,031 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गई, जो कि कुल मिलाकर 1,590 रुपये की वृद्धि दर्शाता है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, यह अनुबंध लगभग 892 रुपये यानी 0.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ 93,333 रुपये पर कारोबार कर रहा था। Gold-Silver Price Today
इसी प्रकार, 4 जुलाई 2025 को समाप्त होने वाले चांदी वायदा अनुबंध ने भी तेजी दिखाई। यह 95,499 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला, जो पिछली बंद कीमत से 181 रुपये अधिक है। कारोबार के दौरान यह 95,885 रुपये तक पहुँच गया, जिससे इसमें 567 रुपये की बढ़त हुई। रिपोर्ट लिखे जाने के समय, यह 458 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 95,776 रुपये पर था।
वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। COMEX बाजार में सोना लगभग 3,226.4 अमेरिकी डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था। सुबह 10 बजे तक हाजिर सोने की दर 0.68 प्रतिशत बढ़कर 3,225.88 डॉलर प्रति औंस हो गई थी।
दिल्ली के बाजार में सोने-चांदी के भाव | Gold-Silver Price Today
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 95,660 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की दर 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 98,000 रुपये रही। Gold-Silver Price Today
Summer Holidays: गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से हो रही हैं स्कूल की छुट्टियाँ