Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। आज मंगलवार 10 दिसंबर को सोने की कीमतों में तेजी का रुख देखा गया। शुरूआती कारोबार में 24 कैरेट सोना 10 रुपये उछला। गुड रिटर्न्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 10 ग्राम सोना 77,790 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 100 रुपये की गिरावट के साथ 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। Gold-Silver Price Today
रिपोर्ट के अनुसार 22 कैरेट सोना भी 10 रुपये की तेजी के साथ 71,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 77,940 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। दिल्ली में 22 कैरेट सोना 71,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं दिल्ली में चांदी की कीमत मुंबई और कोलकाता के समान 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम है।
मुंबई में 24 कैरेट सोना कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद की कीमतों के अनुरूप ही 77,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इसी प्रकार मुंबई में 22 कैरेट सोना कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद के बराबर यानी 71,310 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
आज 10 दिसंबर मंगलवार को अमेरिका में सोना अपनी अपरिवर्तित कीमतों पर रहा, जोकि पिछले सत्र में दो सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब रहा है, क्योंकि निवेशक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर परिदृश्य के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं इसलिए इस सप्ताह के अंत में आने वाले प्रमुख मुद्रास्फीति के आंकड़ों का निवेशकों को इंतजार है। Gold-Silver Price Today
Pension News: पेंशन घोटाला मामले की जांच ठंडे बस्ते में!