India-England Live: भारतीय क्रिकेट (Team India) टीम इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत की मजबूत स्थिति में है। अब तक इस मैदान पर भारत को कोई जीत नहीं मिली है, लेकिन इस बार तस्वीर कुछ और ही नजर आ रही है। टीम इंडिया जीत से केवल सात विकेट दूर है और युवाओं में इसको लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। ENG vs IND
शिकोहाबाद की ‘एकलव्य क्रिकेट अकादमी’ के मुख्य कोच अक्षय यादव ने कहा, “फिलहाल मुकाबला भारत के पक्ष में है। इंग्लैंड की टीम तीन विकेट खो चुकी है। मौसम भी निर्णायक भूमिका निभा सकता है। अगर बादल छाए रहते हैं, तो भारतीय गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी। या तो भारत जीतेगा, या फिर मुकाबला ड्रॉ रहेगा।”
अकादमी के एक युवा खिलाड़ी प्रशांत का मानना है, “आकाश दीप शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं। अगर भारत पहले सत्र में दो विकेट निकाल लेता है, तो जीत लगभग तय है।” वहीं एक अन्य खिलाड़ी ने कहा, “अगर पहले सत्र में विकेट नहीं गिरे, तो इंग्लैंड मैच बचा सकता है, लेकिन हम सब यही चाहते हैं कि भारत यह टेस्ट जरूर जीते।”
भारत एजबेस्टन में अपना नौवां टेस्ट मैच खेल रहा है
गौरतलब है कि भारत एजबेस्टन में अपना नौवां टेस्ट मैच खेल रहा है। इससे पहले खेले गए आठ मुकाबलों में सात में हार और एक ड्रॉ भारत को मिला था। अगर मौजूदा मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज करती है, तो इस मैदान पर पहली बार उसे सफलता मिलेगी।
मैच की स्थिति की बात करें तो भारत ने पहली पारी में शुभमन गिल के 269 रनों की शानदार पारी की बदौलत 587 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी 427/6 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं और अब भी उसे जीत के लिए 536 रन चाहिए। ENG vs IND
MS Dhoni Birthday: पहले ऐसे भारतीय कप्तान, जिसने पाकिस्तानी राष्ट्रपति तक की नहीं सुनी