Bihar Pension Yojana: भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 1,11,19,949 पेंशनधारियों के बैंक खातों में 12,27.27 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी। इस अवसर पर भागलपुर के टाउन हॉल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका सीधा प्रसारण भी किया गया। Pension News
इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के श्रम संसाधन मंत्री एवं भागलपुर जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया। मंच पर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, पीरपैंती विधायक ललन कुमार, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, उप महापौर डॉ. सलाउद्दीन अहसन और जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ. प्रणय कुमार उपस्थित रहे। DBT Bihar pension transfer
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पहले पेंशनधारियों को 400 रुपये प्रति माह की राशि प्राप्त होती थी, जिसे अब बढ़ाकर 1100 रुपये मासिक कर दिया गया है। यह बढ़ी हुई राशि जून 2025 से प्रभाव में आएगी। उन्होंने जानकारी दी कि भागलपुर जिले के 3,16,000 लाभार्थियों को कुल 34.84 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में भेजी जाएगी, जिसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। Pension News
‘जीविका’ समूह संगठन महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है
उन्होंने ‘जीविका’ समूह की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार यह संगठन महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है, उसी तरह यह पेंशन योजना भी वृद्धजन व असहायों को सम्मानजनक जीवन जीने में सहायक सिद्ध होगी। पीरपैंती विधायक ललन कुमार ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष बजट सत्र में पेंशन राशि बढ़ाने की मांग की थी, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए स्वीकृत किया। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक निर्णय करार देते हुए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि 60 वर्ष की आयु के बाद जब व्यक्ति को परिजनों के सहयोग की आवश्यकता होती है, तब सरकार द्वारा दी गई यह पेंशन राशि उनके सम्मान और आत्मनिर्भरता को बनाए रखने में सहायक बनती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार भविष्य में इस राशि को और बढ़ाने पर विचार करेगी। कार्यक्रम के अंत में नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। Pension News