UP Railway: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, इन गांवों से गुजरेगी ये नई रेलवे लाइन, इन किसानों की चमकेगी किस्मत

UP Railway
UP Railway यूपी वालों के लिए खुशखबरी, इन गांवों से गुजरेगी ये नई रेलवे लाइन, इन किसानों की चमकेगी किस्मत

UP Railway: मुज्जफरनगर, अनु सैनी। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र को रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल की जा रही है। दोहरीघाट रेलवे स्टेशन को मऊ, आजमगढ़ और गोरखपुर के साथ जोड़ने के लिए 128.20 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन प्रस्तावित की गई है। यह रेलवे लाइन तीन जनपदों के 155 गांवों से होकर गुजरेगी, जिससे इस क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।

Health Benefits: हड्डियों को फौलादी बनाने के लिए रात्रि में सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लें ये एक चीज…

13 गांवों से होकर गुजरेगी लाइन, अतरसावां में बनेगा नया स्टेशन | UP Railway

मऊ जनपद की घोसी तहसील के 13 गांव इस रेल मार्ग में शामिल हैं। अतरसावां नामक गांव में एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

सात नए स्टेशन होंगे स्थापित

इस प्रस्तावित रेल मार्ग पर कुल सात नए रेलवे स्टेशन बनेंगे। मौजूदा वाराणसी-मऊ रेलमार्ग पर स्थित औड़िहार जंक्शन तक की पटरियां कॉमन ट्रैक के रूप में उपयोग होंगी। इसके बाद नई रेल लाइन औड़िहार से आजमगढ़ की सीमा की ओर बिछाई जाएगी।

इन स्थानों पर बनेंगे नए स्टेशन | UP Railway

औड़िहार से आगे चार नए स्टेशन प्रस्तावित हैं—
1. मेंहनाजपुर
2. तरवां
3. मेंहनगर
4. खराटी
इसके बाद यह लाइन सराय रानी स्टेशन को जोड़ते हुए सठियावं, सिधारी और फिर मऊ के मुरादपुर स्टेशन से जोड़ी जाएगी।
आजमगढ़ और मऊ में ये स्टेशन भी होंगे शामिल
सठियावं के आगे आजमगढ़ सीमा में दो और स्टेशन प्रस्तावित हैं—
जीयनपुर
वहीं मऊ जिले में अतरसावां के अलावा भी दो अन्य स्थानों पर स्टेशन बनाए जाने की योजना है।

इन गांवों से गुजरेगी रेल लाइन | UP Railway

यह रेल लाइन गाजीपुर जिले के 17 गांव, आजमगढ़ के 125 गांव और मऊ जनपद की घोसी तहसील के 13 गांवों से होकर गुजरेगी। मऊ के प्रमुख गांव जैसे सराय ख्वाजा, बड़े मांदीदूल्लाह, जहांगीराबाद, रियाव, विश्वनाथपुर, उसरी खुर्द, चकअतिकुलाह, बरईपार, सरही, बरजला, पनइल, फरसरा बुजुर्ग और गोठा इस मार्ग से लाभान्वित होंगे।

निर्माणाधीन मार्ग से भी होगा संपर्क

मुरादपुर से दोहरीघाट तक की रेल लाइन पहले से मौजूद है, जिसे इस नई लाइन से जोड़ा जाएगा। साथ ही, दोहरीघाट-सहजनवा निर्माणाधीन रेल मार्ग से भी इसे जोड़कर एक व्यापक रेल नेटवर्क तैयार किया जाएगा।