
Haryana Government News: खिजराबाद, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। हरियाणा के विधानसभा चुनावों में सीएम नायब सिंह सैनी ने महिला को 2100 रुपये देने का वादा किया था। चुनाव जीतने के बाद अब सीएम सैनी ने इस स्कीम पर एक प्राइवेट चैनल पर बातचीत में बताया कि कब हम ये स्कीम को लागू करेंगे। एक प्राइवेट चैनल से बातचीत करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जल्दी ही हम हरियाणा की महिलाओं को 2100 रुपये देंगे। उन्होंने कहा कि अब जो बजट सत्र आएगा उसमें हम इसको लेकर प्रावधान कर देंगे व उसके बाद बहनों को 2100 रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे। हम इसकी व्यवस्था में लगे हुए है।
Health News: कैंसर का काल तो लिवर का मित्र है ये पौधा! जड़ और पत्तियां भी सेहत को बनाएगी मजबूत
सीएम ने आरोग्य बाइक को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | Haryana Government News
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अंबाला के पूर्व सांसद स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के 73वें जन्मदिवस के अवसर पर माता मनसा देवी गौशाला में आयोजित रक्तदान, नेत्र जांच व हेल्थ चेकअप मेगा शिविर में शिरकत की। साथ ही, मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी गौधाम परिसर में पक्षी निवास का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मोरनी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आरोग्य बाईक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए कलाम एक्सप्रेस एम्बुलेंस का निरीक्षण भी किया।
करनाल की नई अनाज मंडी में शिफ़्ट होगी गुड़ मंडी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने करनाल में गुड़ मंडी को पुरानी अनाज मंडी से नई अनाज मंडी ( एनजीएम) में शिफ़्ट करने की मंजूरी दे दी है। गुड़ के अलावा इस नई अनाज मंडी में चारा, दालें और मसाले की मार्किट भी शिफ़्ट करने की मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से जहां शहरवासियों को पुरानी अनाज मंडी में जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं गुड़ समेत अन्य चीजों के व्यापारियों को भी लाभ होगा।














